आढ़तियों व मुनीमों ने सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार से हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:25 AM (IST)
आढ़तियों व मुनीमों ने सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन
आढ़तियों व मुनीमों ने सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, नरवाना : हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार से हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई। इसी के मद्देनजर जिला जींद की सभी अनाज मंडियों के साथ नरवाना अनाज मंडी में भी सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पूर्ण रूप से हड़ताल रही। मंडी प्रधान जयदेव बंसल ने कहा कि तीन अध्यादेश लागू होते ही किसान, आढ़ती, मुनीम सड़क पर आ जायेंगे। इससे बेरोजगारी ही फैलेगी। उन्होंने कहा कि अध्यादेश लागू करने की आड़ में केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों के हाथों किसानों को कठपुतली बनाना चाहती है और आढ़तियों का काम-धंधा चौपट करना चाहती है। इसको कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए उनका विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार तीन अध्यादेश वापिस नहीं ले लेती। इस मौके पर सतपाल सरोहा, पवन मोर, सतीश मित्तल, राजीव शर्मा, प्रवीण मित्तल, प्रवीण शर्मा, अनिल सिगला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी