सिघु बार्डर के लिए ट्रैक्टर कांवड़ यात्रा रवाना

जींद के गांव रत्ताखेड़ा से बुधवार को सिघु बार्डर के लिए ट्रैक्टर कांवड़ यात्रा रवाना हुई। इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:01 AM (IST)
सिघु बार्डर के लिए ट्रैक्टर कांवड़ यात्रा रवाना
सिघु बार्डर के लिए ट्रैक्टर कांवड़ यात्रा रवाना

संवाद सूत्र, सफीदों : गांव रत्ताखेड़ा से बुधवार को सिघु बार्डर के लिए ट्रैक्टर कांवड़ यात्रा रवाना हुई। इस मौके पर गांव व क्षेत्रभर से आए किसानों ने यात्रा में जाने वाले लोगों को फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। किसान कांवड़ लेकर पैदल रवाना हुए और उनके साथ ट्रैक्टर ट्राली भी शामिल रही। किसान अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। इस यात्रा के दौरान किसान आंदोलन व देशभक्ति से संबंधित गीत बजाए जा रहे थे। इस मौके पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून पूरी तरह से किसान व मजदूर विरोधी है तथा ये तीनों कानून बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का एक षडय़ंत्र है। सरकार ने कारपोरेट के हितों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से कृषि कानूनों को पास किया है।

ग्रोवर बने अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक

उचाना : जेजेपी एससी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल ग्रोवर को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का निदेशक मनोनित किया गया। जेजेपी के राष्ट्रीयध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला से मिलकर आभार प्रकट किया। ग्रोवर ने कहा कि डायरेक्टर बनने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, अशोक शेरवाल, जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी एवं उचाना जेजेपी कार्यालय सचिव प्रो. जगदीश सिहाग का आभार प्रकट किया। संसू

श्रीएसएस जैन स्थानक में कोरोना वैक्सीन कैंप आज

उचाना : श्रीएसएस जैन स्थानक में पांच अगस्त को मेगा कोविड-19 वैक्सीन कैंप का आयोजन होगा। जैन स्थानक महामंत्री दयानंद जैन, कोविड-19 वैक्सीन कैंप संयोजक मा. राम प्रसाद ने बताया कि एसबीआई बैंक के पास श्रीएसएस जैन स्थानक सभी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उचाना के एसडीएम डा. राजेश कोथ होंगे। संसू

chat bot
आपका साथी