आज 18 प्लस को 13 और 45 प्लस को 11 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

जींद में शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 13 सेंटरों पर और 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 11 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:34 AM (IST)
आज 18 प्लस को 13 और 45 प्लस को 11 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
आज 18 प्लस को 13 और 45 प्लस को 11 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाने की खातिर शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 13 सेंटरों पर और 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 11 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। शुक्रवार को कुल 2770 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 197807 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 177372 को पहली डोज तथा 20434 को दूसरी डोज, 60 वर्ष से अधिक लोगों को पहली डोज 64050, दूसरी डोज 9662 को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 62044 को पहली तथा 5025 को दूसरी डोज, 18 से 45 को 39931 को पहली तथा 149 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

जींद के नागरिक अस्पताल स्थित पीपी सेंटर के अलावा अर्बन पीएचसी पर भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। उचाना के नागरिक अस्पताल में 18 साल से 44 साल तक की उम्र वाले 99 ने वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाया। 77 वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन केंद्र पहुंचे। एमपीएचडब्ल्यू सत्यवान वर्मा ने बताया कि दो दिनों से उचाना नागरिक अस्पताल में वैक्सीन 18 से 45 साल तक उम्र वाले को लगने के लिए पंजीकरण हो रहा है। शुक्रवार को 77 को वैक्सीन की पहली डोज लगी।

18 से 44 आयु वर्ग के लिए आज यहां होगा टीकाकरण

18 से 44 आयु वर्ग के लिए शनिवार को नरवाना नागरिक अस्पताल, सफीदों नागरिक अस्पताल, उझाना सीएचसी, अलेवा सीएचसी, खरकरामजी सीएचसी, जुलाना सीएचसी, कालवा सीएचसी, मुआना सीएचसी, उचाना सीएचसी, पीपी सेंटर जींद, भिवानी रोड अर्बन पीएचसी, अपोलो रोड पीएचसी, कंडेला सीएचसी पर 2770 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

45 प्लस के लिए आज यहां लगवा सकते हैं वैक्सीन

45 से ज्यादा आयु वर्ग के लोग शनिवार को अर्बन पीएचसी अपोलो रोड, अर्बन पीएचसी भिवानी रोड, दुर्जनपुर, धमतान, लोचहब, ऐंचरा खुर्द, नरवाना नागरिक अस्पताल, नगूरां, छात्तर, ढाठरथ के स्वास्थ्य एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि इनमें दुर्जनुपर, अर्बन पीएचसी भिवानी रोड और अपोलो रोड, छात्तर में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। बाकी सेंटरों पर कोविशील्ड लगेगी।

chat bot
आपका साथी