जींद में आज 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण, को-वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगेगी

कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच से कवर करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान जारी है। सोमवार को 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:12 AM (IST)
जींद में आज 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण, को-वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगेगी
जींद में आज 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण, को-वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगेगी

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच से कवर करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान जारी है। सोमवार को जिले भर के 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर 3147 लोगों ने वैक्सीन लगवाई तो मंगलवार को 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले में अब तक 53616 लोगों का ही सुरक्षा चक्र पूरा हो पाया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 1862 लोगों को पहली और 1285 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इसमें 22 हेल्थ वर्कर को पहली, 92 को दूसरी, 68 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और 262 को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1331 लोगों को पहली और 199 को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 336 लोगों को पहली और 521 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 105 लोगों को पहली और 211 लोगों को दूसरी डोज दी गई । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक जिले में 327910 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें 274294 लोगों को पहली और 53616 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।

आज इन स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

मंगलवार को सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर, अपोला रोड स्थित अर्बन पीएचसी-1, भिवानी रोड स्थित अर्बन पीएचसी-2, रामराय पीएचसी, रजाना कलां सीएचसी, सिवानामाल, मोरखी, भंभेवा, लुदाना, दरियावाला, खरकरामजी, पिडारा, करसोला, अमरगढ़, धनौरी, ढाठरथ, नगूरां, रूपगढ़, अलीपुरा, जुलाना के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। कोई भी व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ ले जाकर टीकाकरण करवा सकता है। डा. नवनीत ने बताया कि इनमें पीपी सेंटर के अलावा अपोला रोड स्थित अर्बन पीएचसी-1, भिवानी रोड स्थित अर्बन पीएचसी-2 में को-वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। बाकी सेंटरों पर कोविशील्ड लगाई जाएगी।

एक मिला पाजिटिव, लेकिन जिले से बाहर का

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के 311 सैंपलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें एक नया पाजिटिव केस सामने आया। हालांकि यह पानीपत जिले के उरलाना का है, इसलिए दूसरे जिले में इसकी गिनती होगी लेकिन जींद के सिविल अस्पताल में इस मरीज ने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया था। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम ने बताया कि दूसरे जिले का एक संक्रमित मिला है, इसलिए उसे पानीपत जिले में माइग्रेट किया जाएगा। फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या तीन हो गई है।

chat bot
आपका साथी