आज जींद में 35 स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा चक्र के लिए बुधवार को जिले भर के 35 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:51 AM (IST)
आज जींद में 35 स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज जींद में 35 स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा चक्र के लिए बुधवार को जिले भर के 35 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1333 लोगों को पहली और 1380 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। अब तक जिले में 330623 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 275627 लोगों को पहली और 54996 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

मंगलवार को कुल 2713 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें दो हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज, 12 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली और 55 को दूसरी डोज लगी। 18 से 44 आयु वर्ग के 1042 लोगों को पहली और 608 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 189 लोगों को पहली और 429 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 90 लोगों को पहली और 286 लोगों को दूसरी डोज लगी।

----------------------

आज इन जगहों पर जाकर करवा सकते हैं टीकाकरण

बुधवार को वैक्सीन लगवाने के लिए 35 स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें पीपी सेंटर जींद, अपोलो रोड स्थित अर्बन पीएचसी-1, भिवानी रोड स्थित अर्बन पीएचसी-2, कंडेला, अलेवा, खांडा, बिघाना, दुड़ाना, हाट, अमरावली खेड़ा, बुढाखेड़ा, सिवानामाल, मोरखी, भंभेवा, लुदाना, उचाना सीएचसी, छात्तर, बराह कलां, निडानी, बिरोली, पड़ाना, हथो, रामराय, दरियावाला, जाजवान, झांझ कलां, ईक्कस, बरसोला, नरवाना नागरिक अस्पताल, कालवा, शाहपुर सेंटर शामिल हैं। इनमें पीपी सेंटर-2, अपोलो रोड स्थित अर्बन पीएचसी-1, भिवानी रोड स्थित अर्बन पीएचसी-2 पर को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। बाकी सभी सेंटरों पर कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगेंगी।

chat bot
आपका साथी