आज केवल जींद और नरवाना में ही होगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है लेकिन वैक्सीन की कमी और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कुल 2243 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:55 AM (IST)
आज केवल जींद और नरवाना में ही होगा टीकाकरण
आज केवल जींद और नरवाना में ही होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है लेकिन वैक्सीन की कमी और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कुल 2243 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। रविवार को जींद और नरवाना में ही टीकाकरण अभियान चलेगा। दरअसल वैक्सीनेशन में लगे स्टाफ को पिछले एक महीने से रेस्ट ही नहीं मिल पा रहा है। रविवार को अवकाश के बावजूद वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस कारण रविवार को वैक्सीनेशन प्वाइंट कम कर दिए गए । सोमवार को फिर से पहले की तरफ व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।

शनिवार को 2243 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 9 हेल्थ केयर वर्कर को पहली, 9 को ही दूसरी डोज लगाई गई। 21 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और 14 वर्कर को दूसरी डोज दी गई। 18 से 45 साल के बीच की आयु के 1132 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के 475 लोगों को पहली और 203 को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष से ज्यादा की आयु के 172 बुजुर्गों को पहली और 208 को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नवनीत ने बताया कि अब तक कुल 151810 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 131949 को पहली और 19861 को दूसरी डोज लग चुकी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नवनीत सिंह ने बताया कि रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते जींद के पीपी सेंटर और नरवाना के नागरिक अस्पताल में ही टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें 18 से 45 के बीच की आयु और 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। जिन लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज लग चुकी है वह पहली डोज के कम से कम 84 दिन बाद ही दूसरी डोज लगवाए। डॉ. नवनीत ने यह भी बताया कि धीरे-धीरे स्लॉट की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी