यूजी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका

कालेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए फिर से पोर्टल चलाया गया है। आवेदन करने का आज अंतिम दिन है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:23 PM (IST)
यूजी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका
यूजी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका

जागरण संवाददाता, जींद : कालेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने फिर से पोर्टल खोला है। इच्छुक विद्यार्थी दाखिले के लिए नौ दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 10 दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। आवेदन के बाद फिजिकल काउंसलिग से दाखिले होंगे। राजकीय पीजी कालेज जींद की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि यूजी में दाखिले के लिए अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो मेरिट लिस्ट और उसके बाद फिजिकल काउंसलिग होने के बावजूद कालेजों में सीट खाली बची हुई हैं। इस बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने 12वीं कक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर करीब साढ़े 17 हजार विद्यार्थियों को पास किया था। जिले के 17 सरकारी और गैर सरकारी कालेजों में यूजी प्रथम वर्ष में करीब साढ़े 10 हजार सीट हैं। कालेजों में निर्धारित सीटों से काफी ज्यादा आवेदन आए थे। जिससे मेरिट लिस्ट भी ज्यादा रही। जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कालेज में साढ़े आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। राजकीय पीजी कालेज में बीए में 500 सीट पर 6555, बीकाम में 280 सीट पर 444, बीएससी नान मेडिकल में 300 सीट पर 660, बीएससी मेडिकल में 150 सीट पर 280, बीसीए में 60 सीट पर 326, बीए इंग्लिश आनर्स में 139, बीए ज्योग्राफी आनर्स में 167 आवेदन आए थे। वहीं राजकीय महिला कालेज में 3688 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। राजकीय महिला कालेज में बीए इंग्लिश आनर्स में एक, बीएससी मेडिकल में एक, बीसीए में छह, बीकाम आनर्स में आठ, बीकाम में 32 और बीएससी नान मेडिकल में 44 सीट बची हुई हैं। राजकीय पीजी कालेज में बीकाम में सात, बीएससी मेडिकल में 55 और बीएससी नान मेडिकल में 53 सीट खाली हैं।

chat bot
आपका साथी