जींद में तीन डेंगू के केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 569

जींद में सोमवार को डेंगू के तीन नए केस मिले हैं। तीनों ही रिपोर्ट सोनीपत से सिविल सर्जन कार्यालय में आई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:22 PM (IST)
जींद में तीन डेंगू के केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 569
जींद में तीन डेंगू के केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 569

जासं, जींद : जिले में सोमवार को डेंगू के तीन नए केस मिले हैं। तीनों ही रिपोर्ट सोनीपत से सिविल सर्जन कार्यालय में आई है। नागरिक अस्पताल की लैब में सैंपलों की संख्या पूरी नहीं होने के चलते सोमवार को टेस्ट नहीं हो सके। सोनीपत से मिली रिपोर्ट में एक मरीज गांव भंभेवा, एक भूरायण व एक सिवानामाल में मिला हैं। जिले में डेंगू का कुल आंकड़ा 569 पहुंच गया है। इसमें से अधिकतर मरीज शहरी एरिया में मिले है। अस्पताल की लैब में टेस्टों की स्पीड धीमी होने के चलते काफी मरीजों को निजी लैब में टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं और उनको स्वास्थ्य विभाग अपने रिकार्ड में नहीं ले रहा हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. तीर्थ बागड़ी ने कहा कि तीन डेंगू के मरीजे मिले हैं और तीनों ही सोनीपत में दाखिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने 6133 लोगों को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 6133 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 1432 को पहली तथा 4701 को दूसरी डोज लगी है। 18 से 44 वर्ष के 995 लोगों को पहली तथा 3018 लोगों को दूसरी डोज लगी। 45 से 60 आयु वर्ग के 293 लोगों को पहली तथा 1068 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष के 144 लोगों को पहली तथा 615 लोगों को दूसरी डोज लगी है। विभाग द्वारा अबतक 1058487 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। इनमें से 738469 को पहली तथा 320018 को दूसरी डोज लग चुकी है।

रिटायर्ड कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन 2 दिसंबर को पानीपत में

जागरण संवाददाता, जींद: रिटायर्ड कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन दो दिसंबर को पानीपत के स्काईलार्क काम्प्लेक्स में होगा। संघ के जिला प्रधान छज्जूराम नैन ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में सभी जिलों से रिटायर्ड कर्मचारी संघ से जुड़े वरिष्ठ नागरिक पहुंचेंगे। सम्मेलन में बीते सालभर में संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इस दौरान आगामी संगठन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रधान छज्जूराम ने जिले के रिटायर्ड कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों से अपील की कि वे पानीपत सम्मेलन में पहुंचें और संघ को मजबूती दें।

chat bot
आपका साथी