बंदी को भगाने के प्रयास के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार

नागरिक अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए बंदी विनय को भगाने का प्रयास करने व पुलिस पार्टी पर फायरिग करने के मामले में पुलिस ने हिसार जिले के गांव बास निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। मोहित का पिता जिला जेल में वार्डन के पद पर कार्यरत था इसलिए वह कई साल से जेल परिसर में बनाए गए क्वार्टरों में परिवार सहित रहता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:39 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:39 AM (IST)
बंदी को भगाने के प्रयास के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार
बंदी को भगाने के प्रयास के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए बंदी विनय को भगाने का प्रयास करने व पुलिस पार्टी पर फायरिग करने के मामले में पुलिस ने हिसार जिले के गांव बास निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। मोहित का पिता जिला जेल में वार्डन के पद पर कार्यरत था, इसलिए वह कई साल से जेल परिसर में बनाए गए क्वार्टरों में परिवार सहित रहता था। बंदी को भगाने के मामले में अंकित का नाम आने के बाद जेल विभाग ने उसके पिता शमशेर सिंह का तुरंत प्रभाव से तबादला अंबाला जेल में कर दिया है। पुलिस ने अंकित को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले सिसाय गांव का प्रदीप उर्फ दीपा और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो कि पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। ज्ञात रहे कि वीरवार को हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के आरोपित विनय को चेकअप के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर लगभग नौ बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। इस हमले में बदमाशों ने पुलिस पार्टी के साथ झड़प कर हत्या के प्रसाय में फायरिग भी की थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से बच गया था। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर फरार हुए बदमाशों की पहचान की थी। जांच अधिकारी एसआइ राजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित मोहित को को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

chat bot
आपका साथी