नरवाना की मंडियों में आवक में तेजी होने पर लग रहा है जाम

नरवाना की मेला व कपास मंडी में पिछले दो-तीन दिन से धान की आवक में तेजी आई है। जिसका नतीजा यह निकलकर आया कि मेला मंडी के बाहर ही धान की ढेरियां पहुंच गई हैं और मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइनें शुरू हो गयी हैं और मंडी के अंदर जाम लगना शुरू हो गया है। अब मौसम खराब होने पर आढ़तियों व किसानों को चिता सताने लगी है कि धान कहीं बरसात में खराब न हो जाए। इसलिए आढ़ती व किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि धान के उठान में तेजी लाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:23 PM (IST)
नरवाना की मंडियों में आवक में तेजी होने पर लग रहा है जाम
नरवाना की मंडियों में आवक में तेजी होने पर लग रहा है जाम

संवाद सूत्र, नरवाना : नरवाना की मेला व कपास मंडी में पिछले दो-तीन दिन से धान की आवक में तेजी आई है। जिसका नतीजा यह निकलकर आया कि मेला मंडी के बाहर ही धान की ढेरियां पहुंच गई हैं और मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइनें शुरू हो गयी हैं और मंडी के अंदर जाम लगना शुरू हो गया है। अब मौसम खराब होने पर आढ़तियों व किसानों को चिता सताने लगी है, कि धान कहीं बरसात में खराब न हो जाए। इसलिए आढ़ती व किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि धान के उठान में तेजी लाई जाए। मेला मंडी में शनिवार को लंबा जाम लगने के कारण आढ़तियों ने किसानों से गुहार लगाई थी कि रविवार को धान न लाए, ताकि उठान का कार्य सुचारू रूप से हो सके। शनिवार तक नरवाना की मंडियों में हैफेड ने 3 लाख 30 हजार 813 क्विंटल की खरीद की है, तो उठान 2 लाख 27 सौ क्विंटल का किया है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने 13 हजार 810 क्विंटल की खरीद के साथ केवल 23 सौ क्विंटल का उठान किया है। धमतान मंडी में डीएफएससी ने 92 हजार क्विंटल की खरीद की है, तो उठान 66 हजार 50 क्विंटल का उठान किया है। हैफेड ने 27 हजार 683 क्विंटल की खरीद की है, तो उठान 15 हजार 10 क्विंटल उठान किया है। गढ़ी मंडी में एफसीआइ ने 32 हजार 247 क्विंटल खरीद के साथ 24 हजार 356 क्विंटल धान का उठान किया है। हैफेड ने 31 हजार 633 क्विंटल खरीदने के साथ 19 हजार 360 क्विंटल का उठान किया है। धनौरी मंडी में डीएफएससी ने 32 हजार 919 क्विंटल खरीदने के साथ 20 हजार 192 क्विंटल उठान किया है। खरल में एफसीआइ ने 40 हजार 997 क्विंटल खरीद के साथ 15 हजार 956 क्विंटल का उठान किया है। मंगलपुर में हरियाणा वेयर हाऊस मं 19 हजार 533 क्विंटल खरीद के साथ 14 हजार 602 क्विंटल का उठान किया है।

chat bot
आपका साथी