जुलाना के अटल पार्क की गिरने लगी दीवारें, हादसे का खतरा

हांसी रोड पर बने नए अटल पार्क की सीमेंट से बनी कुर्सियां टूटने लगी हैं और दीवारें भी गिरने लगी हैं। जिससे साथ लगते जलघर के टैंक खाली नजर आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:39 AM (IST)
जुलाना के अटल पार्क की गिरने लगी दीवारें, हादसे का खतरा
जुलाना के अटल पार्क की गिरने लगी दीवारें, हादसे का खतरा

संवाद सूत्र, जुलाना : हांसी रोड पर बने नए अटल पार्क की सीमेंट से बनी कुर्सियां टूटने लगी हैं और दीवारें भी गिरने लगी हैं। जिससे साथ लगते जलघर के टैंक खाली नजर आने लगे हैं। पार्क की दीवार टूटने से अब लोगों को हादसों का डर सताने लगा है।

नगरपालिका ने करोड़ों रुपये की लागत से अटल पार्क बनाया था। जहां बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां रखी थी और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे। यहां पर सुबह और शाम काफी संख्या में वार्ड के महिला और पुरुष बच्चों के साथ सैर करने के लिए आते हैं। कुर्सियों को कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों तोड़ दिया। अब पार्क की दीवारें तक गिरने लगी हैं। इस कारण पार्क के साथ लगते जलघर की तरफ की दीवार टूट गई है।

भाजपा नेता अर्जुन पंडित ने आरोप लगाया कि पार्क में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। पार्क को बने हुए दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इसकी दीवारें भी गिरने लगी हैं। इससे हादसों का खतरा बना हुआ है। क्योंकि दूसरी ओर जलघर के टैंक बने हुए हैं। अगर कोई बच्चा जलघर की ओर चला जाता है, तो इससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पार्क की एक तरफ की टूटी पड़ी दीवार का तुरंत प्रभाव से निर्माण करवाया जाना चाहिए।

बिल्डिग इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि पार्क की दीवार टूटने का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी बात है, तो जेई को साइट का निरीक्षण करके एस्टीमेट बनाकर निर्माण करवाने के लिए कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी