खेल के मैदान में सीखे दांव-पेच जिदगी की समस्याएं भी सुलझाते हैं: अत्री

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद एवं जसमेर कुश्ती एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श अखाड़े में शनिवार को लड़के एवं लड़कियों की तृतीय जिला स्तरीय अंडर-15 फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:11 PM (IST)
खेल के मैदान में सीखे दांव-पेच जिदगी की समस्याएं भी सुलझाते हैं: अत्री
खेल के मैदान में सीखे दांव-पेच जिदगी की समस्याएं भी सुलझाते हैं: अत्री

जागरण संवाददाता, जींद: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद एवं जसमेर कुश्ती एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श अखाड़े में शनिवार को लड़के एवं लड़कियों की तृतीय जिला स्तरीय अंडर-15 फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप हुई। मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन प्रवीण अत्री ने कहा कि आदर्श अखाड़ा बच्चों को कुश्ती के दाव-पेंच सिखा कर भविष्य की उज्जवल राह की ओर आगे बढ़ा रहा है। यह खुशी का विषय है कि लोगों की परवरिश का नजरिया भी बदल रहा है। अवसर बेटों को निर्मित कर रहे हैं, वही अवसर बेटियों के लिए भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। चेयरमैन प्रवीण अत्री ने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद ग्रामीण स्तर तक पहुंच कर खेल प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के अवसर पैदा करने की परियोजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने आदर्श अखाड़ा संचालक जसमेर कुश्ती एकेडमी को 31 हजार रुपये हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से फाइबर शेड डलवाने तथा अन्य जरूरतों की प्रतिपूर्ति के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने आह्वान किया कि राज्य भर की ऐसी संस्थाएं, खेल एकेडमी जो अभावग्रस्त बच्चों को उनके रुचिकर खेलों के अवसर प्रदान कर रही हैं, वह राज्य परिषद का सहयोग हासिल कर सकती हैं। कार्यक्रम के संयोजक मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि राज्य परिषद सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रही है। आदर्श अखाड़ा आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रवीण अत्री को गदा भेंट कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस मौके जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल सिगला, कार्यक्रम अधिकारी मलकियत चहल, आजीवन सदस्य अमरजीत, प्रदीप शर्मा, इंदु, सुनील व विनोद जैन के साथ पहलवान प्रदीप, विकास, कुलदीप मलिक, जय भगवान शर्मा, अजय मिर्चपुर इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी