सत्ताधारियों का स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं

बदोवाल टोल प्लाजा पर धरना 276वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 09:45 AM (IST)
सत्ताधारियों का स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं
सत्ताधारियों का स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं

नरवाना : बदोवाल टोल प्लाजा पर धरना 276वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य के नेता तथा धरने का नेतृत्व कर रहे मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि आज राज में वे लोग काबिज है, जिसका स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। एक तरफ तो हमारे गदर पार्टी के साथी सोहन लाल भकना जैसे साथी थे, जो काले पानी की सजा पूरी करते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए। दूसरी ओर जो लोग छह बार गवर्नर को माफीनामा लिख कर जेल से बाहर आते हैं और देश से गद्दारी की एवज में पेंशन पाते हैं। उसे अंग्रेज किस बात के लिए पेंशन दे रहे थे, इस पर सबको गौर करना चाहिए। सबको यह भी सोचना चाहिए कि हरियाणा को पिछले छह साल में चार बार किसने जलवाया है।

बिनैन खाप ने बेहतरीन सेवाओं पर एसपी का जताया आभार

संवाद सूत्र, नरवाना : सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रतिनिधि मंडल ने हरियल रेस्ट हाउस में एसपी वसीम अकरम से मुलाकात की और जिले में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खाप प्रवक्ता रघुवीर नैन ने कहा कि एसपी वसीम अकरम के जींद में सेवाभार संभालने के बाद पुलिस में कानून व्यवस्था और सेवा व सुरक्षा की भावना बढ़ी है। क्योंकि प्रत्येक छोटी से छोटी बात पर वे खुद नजर रखते हैं। आम आदमी की सुनवाई होने लगी है व उन्होंने पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का काम किया है। इतना ही नहीं, वे पंचायतों का भी मान-सम्मान करते हैं और खाप पंचायतों की पूरी बात बड़े ध्यान से सुनते हैं। सही को सही और गलत को गलत कहने की उनकी बेबाकी काबिले-तारीफ है। जैसा कि देखने में भी आया है कि वे काफी हद तक विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाने में कामयाब हुए हैं। इस मौके पर रघबीर नैन सहित बलवान सिंह, पुरुषोत्तम सरपंच, मा. चांद बहादुर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी