कपास के दामों में तेजी का दौर जारी, 6155 रुपये तक पहुंचे भाव

कपास के भाव में तेजी का दौर जारी है। छह हजार पार भाव पहुंचने के बाद अब भाव शुक्रवार को 6155 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। अब तक कपास के सीजन में ये सबसे अधिक भाव रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:47 AM (IST)
कपास के दामों में तेजी का दौर जारी, 6155 रुपये तक पहुंचे भाव
कपास के दामों में तेजी का दौर जारी, 6155 रुपये तक पहुंचे भाव

संवाद सूत्र, उचाना : कपास के भाव में तेजी का दौर जारी है। छह हजार पार भाव पहुंचने के बाद अब भाव शुक्रवार को 6155 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। अब तक कपास के सीजन में ये सबसे अधिक भाव रहे हैं।

सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को भाव 6108 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। मंगलवार को भाव कुछ कम होते हुए 6034 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। शुक्रवार को भाव फिर 6155 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचे।

सीजन के अंत में बढ़े भाव

कपास के भाव बढ़ने की उम्मीद पूरे सीजन में किसान करते रहे। सीजन के अंत में मार्च माह में कपास के भाव में तेजी का दौर शुरू हुआ। भाव में हर रोज तेजी रही। छह हजार पार होने के बाद भी भाव बढ़ रहे हैं। जिन किसानों ने भाव बढ़ने की उम्मीद से कपास को नहीं बेचा, उनको अब फायदा हो रहा है।

किसान रामचंद्र, सुलतान, बीरा, जोगिद्र ने कहा कि 6155 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव पहुंच चुके हैं। मार्केट कमेटी सचिव जोगिद्र सिंह ने कहा कि कपास के भाव सीजन के अंत में बढ़ रहे हैं। 6155 रुपये सीजन का सबसे अधिक भाव है।

chat bot
आपका साथी