अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने अपने नाम का लगाया एक एक पौधा

अग्रवाल वैश्य समाज नरवाना ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:33 AM (IST)
अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने अपने नाम का लगाया एक एक पौधा
अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने अपने नाम का लगाया एक एक पौधा

संवाद सूत्र, नरवाना : अग्रवाल वैश्य समाज नरवाना ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के आह्वान पर पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने की मुहिम की तहत हुडा पार्क में पौधारोपण किया गया। संस्था अध्यक्ष अर्जुन गोयल ने बताया कि वैश्य समाज ने पूरे प्रांत में 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत जिले व नगर की इकाइयां अपने क्षेत्र में पौधारोपण करेंगी। महासचिव दीपक सिगला ने बताया कि संस्था के प्रत्येक सदस्य ने अपने नाम से एक पौधा लगाया। इस अवसर पर जीवन गर्ग, विकास मित्तल, सतीश बंसल, पवन मित्तल, मुकेश बंसल, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

आज उचाना नागरिक अस्पताल में लगेगी 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन

संसू, उचाना : नगरपालिका उप प्रधान रणधीर पांचाल की अगुवाई में टीम ने पुराना रजबाहा रोड, अनाज मंडी, लितानी रोड सहित विभिन्न वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया। सोमवार को उचाना के नागरिक अस्पताल, मंगलवार को रेलवे फाटक के पास बालाजी मंदिर में लगने वाले मेगा शिविर में अधिक से अधिक 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया। पांचाल ने कहा कि उचाना को वैक्सीन लगाने के मामले में जिले में नंबर वन हमें मिलकर बनाना है। युवाओं का पंजीकरण वैक्सीन केंद्र पर साथ-साथ में होगा। वैक्सीन केंद्र पर आधार कार्ड लेकर आएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। हमें कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी।

chat bot
आपका साथी