रात में नहीं दिखी पुलिस की नाकाबंदी, ठेके रहे खुले, मार्केट रही सुनसान

शहर में लगे नाइट क‌र्फ्यू के दूसरे दिन मंगलवार रात को केवल दुकानेंख्ओपन रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:10 AM (IST)
रात में नहीं दिखी पुलिस की नाकाबंदी, ठेके रहे खुले, मार्केट रही सुनसान
रात में नहीं दिखी पुलिस की नाकाबंदी, ठेके रहे खुले, मार्केट रही सुनसान

जागरण संवाददाता, जींद : शहर में लगे नाइट क‌र्फ्यू के दूसरे दिन मंगलवार रात को केवल दुकानों पर ही असर दिखाई दिया। शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन पहले की तरह ही दिखाई दिया। काफी लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ देर रात पौने 11 बजे तक सड़कों पर सैर करते हुए नजर आए। शहर में अधिकतर दुकानें साढ़े नौ बजे तक ही बंद हो जाती हैं, लेकिन नाइट क‌र्फ्यू को देखते हुए सभी दुकानें नौ बजे ही बंद हो गई थी। शहर के मुख्य चौराहे पर बने शराब ठेके सवा 11 बजे रात तक खुले रहे। नाइट क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस नाकेबंदी और चेकिग नहीं दिखाई दी। कुछ जगह पर राइडर गश्त करते हुए नजर आए, लेकिन उन्होंने भी शराब के खुले हुए ठेकों को बंद नहीं करवाया। रानी तालाब, देवीलाल चौक, एसडी स्कूल के निकट युवा क‌र्फ्यू से बेखबर होकर टोली बनाकर खड़े थे। दैनिक जागरण टीम ने नाइट क‌र्फ्यू का देर रात रियलिटी चेक किया। केवल दुकानों को छोड़कर किसी भी जगह पर नाइट क‌र्फ्यू का असर दिखाई नहीं दिया। डीआइजी ओपी नरवाल ने कहा कि क‌र्फ्यू को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस कर्मियों को आदेश दिए हैं कि अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई करें। रात 10:15 बजे : बस स्टैंड

बस स्टैंड के बाहर गोहाना रोड पर नाइट क‌र्फ्यू का कोई असर नहीं दिखा। बस स्टैंड के सामने स्थित ढाबा पहले 11 बजे बंद होता था, लेकिन क‌र्फ्यू को देखते हुए उसे बंद किया जा रहा था। लेकिन बस स्टैंड के साथ लगती दीवार के पास तीन आइसक्रीम की रेहड़ी खड़ी थी और आधा दर्जन लोग आइसक्रीम खा रहे थे। पांच आटो बस स्टैंड के पास खड़ी थी। इसमें से दो आटो में सवारी खचाखच भरी हुई थी। इन आटो चालकों को न तो कोरोना का डर था और न ही पुलिस का। रात 10: 35 : रानी तालाब

रानी तालाब चौक पर दिन में पुलिस की पीसीआर तैनात रहती है और नाकेबंदी रखती है, लेकिन नाइट क‌र्फ्यू के दौरान यहां से पुलिस गायब थी। इसके कारण नेहरू पार्क के मुख्य गेट के पास अंधेरे में आधा दर्जन युवक टोली बनाकर खड़े थे और किसी भी युवक के चेहरे पर मास्क नहीं था। वहीं काफी लोग अपने परिवार के साथ रानी तालाब के चारों तरफ सैर कर रहे थे और सड़क पर वाहनों का आवागमन पहले की तरफ ही जारी था। रात 10: 50 बजे : देवीलाल चौक

देवीलाल चौक पर सभी दुकानें बंद थीं, लेकिन शराब का ठेका खुला हुआ था। इसी दौरान भिवानी रोड की तरफ से बाइक सवार दो पुलिस कर्मी गश्त करते हुए नजर आ। जहां पर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को वहां से उठाकर भेज दिया, लेकिन शराब ठेके से शराब ले रहे लोगों को टोका तक नहीं और वाहनों का आवागमन जारी था। शहर में प्रवेश होने वाले नाकों पर तैनात रही पुलिस

शहर के अंदर प्रवेश होने वाले सभी रास्तों पर लगाए गए स्थायी नाकों पर पुलिस की तैनाती रही। नाकों पर पुलिस कर्मी तैनात तो रहे, लेकिन किसी भी वाहन को रोका तक नहीं। रात 10:30 बजे गोहाना बाईपास पर बने नाका पर पुलिस कर्मी तैनात थे, लेकिन बाईपास से होटल और शराब के ठेका व दूध की दुकान खुली हुई थी।

chat bot
आपका साथी