जींद में शराब ठेकों की नीलामी के लिए तीसरी बार होंगे टेंडर

वित्तीय वर्ष 2021-22 को लेकर 14 शराब ठेकों की नीलामी के लिए तीसरी बार ई-टेंडरिग प्रक्रिया होगी। 78 शराब ठेके जिन ठेकेदारों के पास वर्तमान वित्तीय सत्र में थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:50 AM (IST)
जींद में शराब ठेकों की नीलामी के लिए तीसरी बार होंगे टेंडर
जींद में शराब ठेकों की नीलामी के लिए तीसरी बार होंगे टेंडर

जागरण संवाददाता, जींद : वित्तीय वर्ष 2021-22 को लेकर 14 शराब ठेकों की नीलामी के लिए तीसरी बार ई-टेंडरिग प्रक्रिया होगी। 78 शराब ठेके जिन ठेकेदारों के पास वर्तमान वित्तीय सत्र में थे, उन्हीं को दे दिए तो 12 शराब ठेकों की नालामी 30 मई को हो गई थी। अब जिले में सात जोने के 14 शराब ठेके बचे हैं, जिन्हें लेने के लिए अभी तक कोई ठेकेदार आगे नहीं आया है। पांच जून को दूसरी बार नीलामी होनी थी लेकिन इन शराब ठेकों को लेने के लिए किसी भी ठेकेदार ने बिड नहीं भरी।

12 जून से शराब ठेकों का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। जींद जिले में कुल 52 जोन यानि कि 104 मुख्य शराब ठेके हैं। इनमें से 78 शराब ठेके 10 फीसद लाइसेंस फीस बढ़ाकर उन्हीं ठेकेदारों को दे दिए, जिनके पास वर्तमान में यह शराब ठेके हैं। 26 शराब ठेकों को लेकर एक मई को ई-टेंडर प्रक्रिया के जरिए नीलामी की गई थी। इसमें 12 शराब ठेकों की नीलामी हो पाई थी। बचे हुए 14 शराब ठेकों की नीलामी के लिए पांच जून का समय निर्धारित किया गया था लेकिन पांच जून को किसी भी ठेकेदार ने कोई बिड नहीं भरी, इसलिए नीलामी नहीं हो सकी। अब फिर से नीलामी के लिए तारीख तय की जाएगी।

जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के सुपरिंटेंडेंट अजमेर घनघस ने बताया कि पांच जून को किसी भी ठेकेदार ने बिड नहीं भरी थी। अब मंगलवार को फिर से नीलामी की तारीख फिक्स की जाएगी। जोन 8, 24, 28, 38, 43, 46, 47 के 14 शराब ठेकों की नीलामी होनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी