साइकिल रेस में स्वाती रही प्रथम

महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से पुलिस लाइन मैदान में जींद खंड शहरी क्षेत्र की स्तरीय महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 07:00 AM (IST)
साइकिल रेस में स्वाती रही प्रथम
साइकिल रेस में स्वाती रही प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद : महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से पुलिस लाइन मैदान में जींद खंड शहरी क्षेत्र की स्तरीय महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी उषा मुआल ने खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ मीना शर्मा ने की। प्रतियोगिता में जींद खंड शहरी क्षेत्र की की महिलाओं ने आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी उषा मुआल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अनेक अवसर मौजूद है। साइकिल रेस में गुरूद्वारा कॉलोनी निवासी स्वाती ने प्रथम, अंजु ने द्वितीय व हरिजन कॉलोनी निवासी भावना ने तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गुरूद्वारा कॉलोनी निवासी स्वाती प्रथम, राम कॉलोनी निवासी अन्नू द्वितीय तथा पूजाराम ने तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राम कॉलोनी निवासी अनू प्रथम, सलमा ने द्वितीय तथा शीतलपुरी निवासी सुमन तृतीय स्थान पर रही, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में न्यू कृष्णा कॉलोनी निवासी बबीता प्रथम, सुंदर नगर निवासी रामभतेरी ने द्वितीय तथा राजनगर निवासी अंग्रेजों ने तृतीय स्थान पर रही। आलू चम्मच रेस में शिव कॉलोनी निवासी निर्मला प्रथम, शिवपुरी कॉलोनी निवासी सुमन द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय स्थान पर रही। मटका रेस में राम कॉलोनी निवासी सुनीता प्रथम, राम कॉलोनी निवासी ओमपति ने द्वितीय तथा सुंदर नगर निवासी रामभतेरी तृतीय स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी