स्वामी इंद्रवेश का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा : स्वामी आर्यवेश

आर्य समाज के नेता पूर्व सांसद स्वामी इंद्रवेश की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ आश्रम टिटौली से ऑनलाइन युवा संकल्प व सम्मान समारोह का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:43 AM (IST)
स्वामी इंद्रवेश का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा : स्वामी आर्यवेश
स्वामी इंद्रवेश का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा : स्वामी आर्यवेश

संवाद सूत्र, उचाना : आर्य समाज के नेता पूर्व सांसद स्वामी इंद्रवेश की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ, आश्रम टिटौली से ऑनलाइन युवा संकल्प व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसकी सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध विद्वान आचार्य वेदप्रकाश श्रोत्रिय रहे।

स्वामी आर्यवेश ने कहा कि स्वामी इंद्रवेश के साथ बहुत लंबे समय तक कार्य किया है। वो समाज निर्माण के पुरोधा के रूप में कार्य करते थे। उनका समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा। कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी, किसान मजदूर के मुददों पर स्वामी अग्रणी नेता की भूमिका में रहते थे। वेद प्रकाश श्रोत्रिय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वामी इंद्रवेश आर्य राष्ट्र निर्माण के प्रथम स्वप्न द्रष्टा थे। उन्होंने ही आर्य राजनीति की नींव रखी। समाज में एक आदर्श राजनीती की पहल उन्होंने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के महामंत्री प्रोफेसर विट्ठल राव आर्य ने कहा कि आर्य समाज में सबसे ज्यादा संन्यासी स्वामी इंद्रवेश ने तैयार किए। स्वामी इंद्रवेश की स्मृति में आयोजित युवा संकल्प समारोह को स्वामी चंद्रवेश, केंद्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के प्रधान अनिल आर्य, आर्य समाज दक्षिण अफ्रीका की ओर से साधना रामकलास, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान स्वामी रामवेश, बेटी बचाओ अभियान की अध्यक्ष पूनम आर्या, मानव सेवा प्रतिष्ठान से रामपाल शास्त्री, प्रवेश आर्या, दिलबाग सिंह, चांदमल आर्य, सतपाल अग्रवाल, हरपाल आर्य, अशोक आर्य खटकड़, जगफुल ढिल्लो,बिहार से रामानंद आर्य, हिमाचल से चतर सिंह सूर्यवंशी, धर्मेन्द्र आर्य, छपरौली, सुनील देशवाल,रमेश चन्द्र वैदिक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी