कबड्डी में एसवीएस कहसून की टीम बनी विजेता

सीआर स्कूल बड़ौदा के खेल मैदान में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:20 AM (IST)
कबड्डी में एसवीएस कहसून की टीम बनी विजेता
कबड्डी में एसवीएस कहसून की टीम बनी विजेता

संवाद सूत्र, उचाना : सीआर स्कूल बड़ौदा के खेल मैदान में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं। एसवीएस कसुहन, सीआर बड़ौदा, एसपीएस घोघड़ियां, शिरड़ी साई डोहाना खेड़ा, आरकेएसडी स्कूल तारखा ने विभिन्न वर्गो में जीत हासिल की। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे दी फूड ग्रेड डीलर एसोसिएशन उचाना के पूर्व प्रधान बलराज श्योकंद ने कहा कि खेलों के बल पर प्रदेश को पहचान मिली है। प्रतियोगिताओं में लड़कियों के वर्ग में अंडर-14 में मटका रेस में भगत सिंह स्कूल बड़ौदा ने प्रथम, अंडर-17 लड़कियों की कबड्डी में एसवीएस कहसून प्रथम, अंडर-19 में आरकेएसडी तारखां प्रथम रहे। सरस्वती पब्लिक स्कूल, घोघड़ियां की लड़कियों ने रस्साकसी का मैच जीता। आर्य मांडी कलां स्कूल ने प्रभात स्कूल को हराया। बलराज श्योकंद ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ खेलों पर ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी