निबंध लेखन में सुप्रिया प्रथम

हिदू कन्या महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय भाषण निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में भारतीय चुनाव लोकतांत्रिक विषय पर महोत्सव का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:40 AM (IST)
निबंध लेखन में सुप्रिया प्रथम
निबंध लेखन में सुप्रिया प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद : हिदू कन्या महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय भाषण, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में भारतीय चुनाव लोकतांत्रिक विषय पर महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें राजकीय कालेज, जींद, सीआर किसान कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय आइटीआइ, हिदू कन्या महाविद्यालय के 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ प्राचार्या अनीता कुमार ने करते हुए कहा कि प्रत्येक 18 साल या इससे अधिक आयु के युवक-युवतियों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना चाहिए एवं चुनाव के दिन मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय के सौरभ ने प्रथम स्थान, हिदू कन्या महाविद्यालय की प्रीति ने द्वितीय, राजकीय महिला महाविद्यालय की यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सुप्रिया प्रथम, राजकीय महाविद्यालय की छात्रा दिव्या द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय की रेखा तीसरे स्थान पर रही। रंगोली बनाने में राजकीय महिला महाविद्यालय की मिशु प्रथम, हिदू कन्या महाविद्यालय की आरती द्वितीय और राजकीय आईटीआई जींद के अक्षय ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी क्रांति, डा. सुधा मल्होत्रा, डा. उपासना गर्ग, रेखा सैनी, अंजली गुप्ता, डा. पूनम काजल, अंजू, डा. सीमा दलाल, प्रवीन एवं प्रीति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी