डीएन मॉडल स्कूल के 30 विद्यार्थियों के 90 फीसद से ज्यादा अंक

डीएन मॉडल स्कूल का दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। छात्रा तान्या पुत्री ओमबीर ने 500 में से 495 अंक यानि 99 फीसदी अंक प्राप्त करके हरियाणा में छठा व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST)
डीएन मॉडल स्कूल के 30 विद्यार्थियों के 90 फीसद से ज्यादा अंक
डीएन मॉडल स्कूल के 30 विद्यार्थियों के 90 फीसद से ज्यादा अंक

जागरण संवाददाता, जींद: डीएन मॉडल स्कूल का दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। छात्रा तान्या पुत्री ओमबीर ने 500 में से 495 अंक यानि 99 फीसदी अंक प्राप्त करके हरियाणा में छठा व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा सलोनी पुत्री दिलबाग ने 488 अकों के साथ दूसरा व छात्रा ममता ने 487 अकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुहानी 483, सोनिया 479, सानिया 478, तन्नू 478, सीमू 477, साहिल 477, विवेक 472 रोमित 471, साक्षी 471, नीरू 469 तथा दिव्या ने 469 अकों के साथ मेरिट में आईं। कुल 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से आधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के कुल 56 विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि में स्थान प्राप्त किया। सामाजिक विज्ञान व गणित विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। निदेशक वीरेन्द्र ढिल्लों ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्या कविता शर्मा व नव प्रगति स्कूल की प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों ने शानदार प्रदर्शन करने वाली सभी बच्चों को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर अध्यापक अवनीश, सन्दीप, मोनिका, नेहा, सरोज, अन्नू व नेहा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी