छोटूराम किसान कॉलेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छोटूराम किसान कॉलेज की सभी इकाइयों एनएसएस एनसीसी मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:13 AM (IST)
छोटूराम किसान कॉलेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
छोटूराम किसान कॉलेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, जींद : छोटूराम किसान कॉलेज की सभी इकाइयों एनएसएस, एनसीसी, मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली हुई। प्राचार्य डॉ. शमशेर मलिक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक मतदाता को यह समझाने की जरूरत है कि उनकी एक-एक वोट बहुत कीमती है। क्योंकि इस चुनाव में हमारी वोट से ही सरकार बनेगी। सरकार अच्छी है या अच्छी नहीं है। इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार होंगे। सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस यज्ञ में आहुति डालने का प्रण करना चाहिए। मतदाता को किसी बहकावे, लोभ-लालच से ऊपर उठकर समाज में सही कार्य करने वाले उम्मीदवारों को विजयी बनाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सिवाच, डॉ. ब्रह्म प्रकाश, डॉ. कुलबीर, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. संजय खर्ब, डॉ. अजमेर, डॉ. संदीप, साहिल और डॉ. अनिल दलाल ने भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी