विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जिले के सभी नौ खंडों से छात्र-छात्राएं व दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अपने एस्कार्ट टीचर के साथ पांच दिवसीय विटर एडवेंचर फेस्टिवल के तहत शैक्षिक भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:35 AM (IST)
विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जागरण संवाददाता, जींद: जिले के सभी नौ खंडों से छात्र-छात्राएं व दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अपने एस्कार्ट टीचर के साथ पांच दिवसीय विटर एडवेंचर फेस्टिवल के तहत शैक्षिक भ्रमण किया। जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल चोपड़ा ने बताया कि इस कैंप में प्रत्येक ब्लाक से दो अध्यापक, दो अध्यापिकाएं सहित 20 छात्र-छात्राएं एवं प्रत्येक ब्लाक से चार दिव्यांग छात्र, चार दिव्यांग छात्राओं ने अपने एस्कार्ट अध्यापकों सहित कैंप में भाग लिया। पूरे जिले से 200 छात्र- छात्राओं, अध्यापक व अध्यापिकाओं ने पर्वतों की वादियों एवं प्रकृति की गोद में मल्लाह क्षेत्र की पहाड़ियों में भरपूर आनंद लिया।

कैंप के नोडल आफिसर सत्यवान कौशिक ने बताया कि इस कैंप में दिव्यांग छात्र व छात्राओं में अत्यधिक उत्साह एवं आत्मविश्वास चरम पर था। जिला से 56 दिव्यांग छात्र व छात्राओं ने सामान्य छात्र छात्राओं के साथ प्रत्येक गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिवकुमार जुलाना ने बताया कि सभी 200 प्रतिभागी छात्र व छात्राओं ने ट्रैकिग, रेसलिग, गन शूटिग, फन आर्चरी, बर्मा ब्रिज, मंकी क्राउलिग, टेंट टीचिग ,डांस, समूह गान, रागनी, हर्बल पार्क विजिट व योगा प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर धनखड़ी, अरुण, कुसुम करसिध, अन्नु उचाना मंडी,शुभम मांडी, शमशेर सिंह, रमेश सैनी, सुमन नैन, सुलभा मैडम, कृष्ण सैंथली, प्रिसिपल करतार चहल व नरेश लेक्चरर थे।

chat bot
आपका साथी