हिदू कन्या कालेज में छात्राओं ने मचाया धमाल

हिदू कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत नृत्य संगीत कविता पाठ भाषण फोटोग्राफी प्रश्नोत्तरी रंगोली पेटिग मोनो एक्टिग शिल्पकला आदि प्रतियोगिताएं हुई। शुभारंभ प्राचार्या अनिता कुमारी मुख्य अतिथि कविता सिगला विशिष्ट अतिथि नमिता जैन वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. सुधा मल्होत्रा डा. उपासना गर्ग व डा. गीता गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्राओं ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कालेज में संचालित कई क्लबों व सेल के बारे में जानकारी दी। नृत्य गायन व मोनो एक्टिग प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:04 PM (IST)
हिदू कन्या कालेज में छात्राओं ने मचाया धमाल
हिदू कन्या कालेज में छात्राओं ने मचाया धमाल

जागरण संवाददाता, जींद: हिदू कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत नृत्य, संगीत, कविता पाठ, भाषण, फोटोग्राफी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, पेटिग, मोनो एक्टिग, शिल्पकला आदि प्रतियोगिताएं हुई। शुभारंभ प्राचार्या अनिता कुमारी, मुख्य अतिथि कविता सिगला, विशिष्ट अतिथि नमिता जैन, वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. सुधा मल्होत्रा, डा. उपासना गर्ग व डा. गीता गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्राओं ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कालेज में संचालित कई क्लबों व सेल के बारे में जानकारी दी। नृत्य, गायन व मोनो एक्टिग प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।

निर्णायक की भूमिका के लिए महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राएं डा. गीता गुप्ता, आराधना व हिमानी गुप्ता को आमंत्रित किया गया। नृत्य स्पर्धा में स्मृति प्रथम, कोमल द्वितीय व सोनिया व भूमि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। गायन में आशु प्रथम, कविता द्वितीय व निकिता व कोमल तृतीय स्थान पर रही। मोनो एक्टिग में स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त पाया। रंगोली में में खुशी व पोस्टर मेकिग में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 26 नवंबर को फोटोग्राफी व हरियाणवी शिल्पकला प्रतियोगिताएं भी रखी गई। विशिष्ट अतिथि कविता सिगला ने भी छात्राओं को संबोधित किया। प्राचार्या व सीनियर स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विजेता रही छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। तालियों से गूंजा हाल

नृत्य प्रतियोगिता में जब छात्राओं में मंच पर आकर धमाल मचाया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट व किलकारियों से गूंज उठा। जब भी कोई छात्रा मंच पर प्रस्तुति देने आती तो छात्राएं किलकारियां लगाकर उनका उत्साह बढ़ातीं। मंच से शिक्षिका ने कहा कि किलकारियों के सिवाय हौसला बढ़ाने का दूसरा तरीका क्या है तो छात्राओं ने तालियों से हाल को गूंजा दिया। करीब तीन घंटे तक चले नृत्य, गायन व मोनो एक्टिग कार्यक्रमों का छात्राओं ने खूब लुत्फ उठाया। कुछ छात्राएं हरियाणवी वेशभूषा दामण, घाघरा व चूंदड़ी ओढ़कर पूरी तैयारी के साथ आई हुई थीं।

chat bot
आपका साथी