जाट स्कूल में वेतन मिलने पर ही खत्म होगा धरना

शहर की बड़ी संस्थाओं में शामिल जाट शिक्षण संस्था के अंतगर्त चल रहे स्कूल के स्टाफ को वेतन नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:20 AM (IST)
जाट स्कूल में वेतन मिलने पर ही खत्म होगा धरना
जाट स्कूल में वेतन मिलने पर ही खत्म होगा धरना

फोटो- 12 जागरण संवाददाता, जींद : शहर की बड़ी संस्थाओं में शामिल जाट शिक्षण संस्था के अंतर्गत चल रहे जाट स्कूल के कर्मचारियों का पिछले एक साल से वेतन नहीं आया है। वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनका वेतन नहीं मिलता, उनका धरना यूं ही जारी रहेगा। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता सविता श्योकंद ने की। धरने पर धर्मवीर ढांडा, विरेंद्र ढिल्लो, उर्मिल, सुदेश क्रमिक अनशन पर बैठे। धरना दे रहे कर्मचारियों ने बताया कि उनके धरने को हर रोज अलग-अगल संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है। धरने पर अनेक गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं। 5 नवंबर को सभी कर्मचारियों और अन्य मौजिज लोगों को आमंत्रित किया गया है। उसके बाद बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी