धर्म-जात के नाम पर समुदायों को प्रदेश सरकार ने किया है विभाजित : तंवर

संवाद सूत्र, नरवाना : जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन शनिवार को जाट धर्मशाला में हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:54 AM (IST)
धर्म-जात के नाम पर समुदायों को प्रदेश सरकार ने किया है विभाजित : तंवर
धर्म-जात के नाम पर समुदायों को प्रदेश सरकार ने किया है विभाजित : तंवर

संवाद सूत्र, नरवाना : जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन शनिवार को जाट धर्मशाला में हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन रमनदीप रसीदां ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शिरकत कर कहा कि 8-10 जिलों को छोड़कर सिख और मुस्लिम समुदाय अल्पसंख्यक में हैं। इसलिए उनके अधिकारियों व हकों को दिलवाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग की है। ताकि गुरुद्वारा में दिया गया दान-दक्षिणा का पैसा हरियाणा में इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर टिकट बांटने का मामला हो, तो सिख समुदाय को महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार के खिलाफ सिख गुरुओं ने रास्ता दिखाया है, इसलिए उन रास्ते पर चलने के लिए सिख समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है। केंद्र सरकार को 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस सरकार में हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलायें व बेटियां असुरक्षित हैं और धर्म-जात के नाम पर समुदायों को विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है, जब तक जींद को नहीं जीत सकते, अन्य हलकों को जीतने में मुश्किल होगी। इस मौके पर प्रभा माथुर, गगनदीप सैंथली, सुरेश सोनी, सुनील धमतान, चांदीराम, राजबीर संधू, अंजना वाल्मीकि, बिट्टू शर्मा, जयपाल लाली, देवेन्द्र बबली, सतनाम ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी