खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग : अधीक्षक अभियंता

नगूरां गांव की श्री कृष्ण गोशाला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा पंचायत के सहयोग से दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 07:30 AM (IST)
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग : अधीक्षक अभियंता
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग : अधीक्षक अभियंता

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव की श्री कृष्ण गोशाला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा पंचायत के सहयोग से दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता हरप्रीत ने की व मुख्यातिथि के रूप में मार्केटिग बोर्ड रोहतक के अधीक्षक अभियंता नवीन दहिया ने भाग लिया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी राष्ट्रीय अवार्डी सुभाष ढि़गाना व श्री कृष्ण गोशाला प्रधान रामुकमार ने भाग लिया। जिसमें लड़कों की लंबी कूद में भूपेंद्र नगूरां प्रथम, लड़कियों में सोनिया अलेवा प्रथम, 100 मीटर लड़कों में सचिन बिघाना प्रथम, 200 मीटर में रवि प्रथम, 400 मीटर में राहुल प्रथम, 100 मीटर लड़कियों में रितू प्रथम, 200 मीटर में निशू प्रथम, 400 मीटर में आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में अलेवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गज्जे सिंह कोच, रामरूप, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रमोद तथा बबीता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी