डीएवी पुलिस स्कूल में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आदर्श नारा लेखन दोहा लेखन स्वर वाचन कविता दोहा गायन प्रश्नोत्तरी गीत भाषण प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 07:10 AM (IST)
डीएवी पुलिस स्कूल में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता
डीएवी पुलिस स्कूल में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता

जासं, जींद : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आदर्श नारा लेखन, दोहा लेखन, स्वर वाचन, कविता, दोहा, गायन, प्रश्नोत्तरी, गीत भाषण प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षिका ममता व सुषमा ने गीत व भाषण के माध्यम से हिदी दिवस मनाने के कारण हिदी के महत्व, हिदी का दैनिक जीवन में प्रयोग, हिदी की आज की समाज में स्थिति पर प्रकाश डाला। मुख्याध्यापक राजेश कुमार ने बच्चों को दोहें सुनाकर अभ्यास करने की प्रेरणा दी।

छोटूराम किसान कॉलेज में हिदी के महत्व के बारे में बताया

जींद : छोटूराम किसान कॉलेज में हिदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह मलिक ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 में हिदी को राष्ट्रीय भाषा बनाया गया है। हिदी के विकास और प्रोत्साहन के लिए 1975 में राजकीय भाषा विभाग बनाया गया और केंद्र सरकार द्वारा कई पुरस्कार और प्रोत्साहन योजनाएं आरंभ की थी। कार्यक्रम में डॉ. बी प्रकाश, हिदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राममेहर रेढू, डॉ. सतकुमार, डॉ. अजमेर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी