जुलाना में 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज, सब्जी की दुकानों पर छापेमारी

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जुलाना में सब्जी की दुकानों में प्याज के स्टॉक का निरीक्षण करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:37 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:17 AM (IST)
जुलाना में 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज, सब्जी की दुकानों पर छापेमारी
जुलाना में 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज, सब्जी की दुकानों पर छापेमारी

संवाद सूत्र, जुलाना : प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जुलाना में सब्जी की दुकानों में प्याज के स्टॉक का निरीक्षण करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। विभाग के इंस्पेक्टर दमन सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार जुलाना के बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कालाबाजारी को रोकने के लिए टीम गठित कर छापेमारी की गई। मैन बाजार के साथ पुरानी अनाज मंडी में स्थित सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। किसी भी दुकान पर प्याज की जमाखोरी नही मिली। टीम ने बिदर, राधा स्वामी सब्जी भंडार, चार भाई फ्रूट भंडार, रामजी सब्जी वाला व अरोड़ा सब्जी स्टोर पर छापेमारी करते हुए निरीक्षण किया। मंडी में प्याज के भाव 85 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर शमशेर पान्नु, राकेश और अनूप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी