दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन पर अंडरपास के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

जयति जयति हिदू महान संगठन के सदस्यों ने भिवानी रोड से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:20 AM (IST)
दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन पर अंडरपास के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू
दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन पर अंडरपास के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

जागरण संवाददाता, जींद : जयति जयति हिदू महान संगठन के सदस्यों ने भिवानी रोड से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि बस स्टैंड से रोहतक रोड की तरफ मिनी बाईपास बना हुआ है। जो भिवानी रोड की तरफ जाता है। लेकिन दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन बीच में आने की वजह से भिवानी रोड के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा। यहां अंडरपास बनना प्रस्तावित है। इसके बनने से भिवानी रोड के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। यहां से बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल की दूरी आधी रह जाएगी। इस अंडरपास के बनने से भिवानी रोड फाटक व देवीलाल चौक वाली फाटक पर लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा। आसपास की नौ कालोनियों और इसमें रहने वाले लगभग 25 हजार लोग सीधे शहर से जुड़ जाएंगे। शर्मा कालोनी निवासी मास्टर धर्मपाल शर्मा ने बताया कि इस अंडरपास के बनने से उनका जीवन सरल हो जाएगा। अतुल चौहान ने बताया कि अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर घर-घर जाकर हस्ताक्षर करवाएंगे। लोगों का कहना है रेल लाइन बनने से आसपास के गांवों और शहरों को राहत मिलेगी। लोगों का समय बचने के साथ यात्रा भी सुगम होगी। हस्ताक्षर अभियान चलाने का मकसद ही लोगों को राहत पहुंचाना है। यह अभियान एक हफ्ते तक चलेगा। इसके बाद संगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कालोनी निवासियों के साथ मिलकर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी