एकल गीत गायन प्रतियोगिता में शुभम शर्मा रही प्रथम

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एकल गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच विद्यालय के विद्यार्थियों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:20 AM (IST)
एकल गीत गायन प्रतियोगिता में शुभम शर्मा रही प्रथम
एकल गीत गायन प्रतियोगिता में शुभम शर्मा रही प्रथम

संवाद सूत्र, नरवाना : भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एकल गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शुभम शर्मा ने प्रथम और अमन सोनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता अवश्य सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि इससे उनके मानसिक विकास के साथ बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भारत भूषण, नीरज नागपाल व दिनेश गोयल ने संगीत शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर जोगेंद्र, संदीप, प्रवीण, मुकेश, डिपल व आशिमा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी