गुरुद्वारा के पास शापिग काम्प्लेक्स व पार्किंग, भिवानी रोड पर पार्क बनाने का सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने नगर परिषद अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने एक-एक कर निर्माणाधीन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से ली। उन्होंने कई माह से लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और बंद पड़े कामों के दोबारा टेंडर करने के आदेश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:04 PM (IST)
गुरुद्वारा के पास शापिग काम्प्लेक्स व पार्किंग, भिवानी रोड पर पार्क बनाने का सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
गुरुद्वारा के पास शापिग काम्प्लेक्स व पार्किंग, भिवानी रोड पर पार्क बनाने का सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, जींद : शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने नगर परिषद अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने एक-एक कर निर्माणाधीन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से ली। उन्होंने कई माह से लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और बंद पड़े कामों के दोबारा टेंडर करने के आदेश दिए। विधायक ने नगर परिषद अधिकारियों को गुरुद्वारा के पास नगर परिषद की खाली जमीन पर शापिग काम्प्लेक्स बनाने, एकलव्य स्टेडियम में सिथेटिक ट्रैक, भिवानी रोड पर बाल धर्मार्ध अस्पताल के सामने पशु अस्पताल की जगह पार्क बनाने, कैथल व नरवाना रोड पर वेलकम गेट बनाने, विभिन्न कालोनियों की 60 गलियों के निर्माण के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के आदेश दिए। जिन्हें जल्द मंजूरी दिलाकर इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया जाएगा। गुरुद्वारा के पास नगर परिषद की करोड़ों रुपये की जमीन खाली पड़ी है। यहां शापिग काम्प्लेक्स और पार्किंग बनने से जहां नगर परिषद की आमदनी बढ़ेगी। वहीं लोगों को भी सुविधा मिलेगी। बैठक में नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि शहर में अगले तीन महीने में तीन करोड़ 86 लाख 96 हजार रुपये से 36 विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिसके इसी सप्ताह टेंडर खोले जाने हैं। जल्द ही नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपये से होने वाले करीब 50 कामों के और टेंडर लगाए जाएंगे। जिसमें गलियों, पार्कों व चौपाल के काम शामिल हैं। वहीं 11 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। बैठक में जिला नगर आयुक्त मेजर गायत्री अहलावत, ईओ राजेंद्र प्रसाद, एमई भूपेंद्र, एमई सुमित कुमार, जेई जय मौजूद रहे।

यह होंगे विकास कार्य

1. अर्बन एस्टेट स्थित पार्क में 5.24 लाख रुपये से फुटपाथ का निर्माण।

2. बाल कल्याण आश्रम में पांच लाख रुपये से ओपन जिम।

3. नगर परिषद क्षेत्र में जोन दो में 53.52 लाख रुपये से पार्को की मरम्मत।

4. जोन एक में 23.61 लाख रुपये से पार्कों की मरम्मत।

5. शहर में 24.58 लाख रुपये से दीवारों पर पेंटिग।

6. वार्ड 24 न्यू कृष्णा कालोनी में 10.10 लाख रुपये गली निर्माण।

7. वार्ड 8 के श्याम नगर में 12.59 लाख रुपये से गली का निर्माण।

8. वार्ड एक में बाल विकास स्कूल के पास 15.92 लाख रुपये से गली का निर्माण।

9. वार्ड 23 के विजय नगर में 3.70 लाख रुपये से गली का निर्माण।

10. वार्ड चार के हकीकत नगर में 3.92 लाख रुपये से गली निर्माण।

11 वार्ड 24 की न्यू कृष्णा कालोनी में 12.75 लाख रुपये से गली का निर्माण।

12. वार्ड 18 शिव कालोनी में 3.47 लाख रुपये गली निर्माण।

13. वार्ड 21 न्यू जवाहर नगर में 14.02 लाख रुपये से गली निर्माण।

14. वार्ड नंबर 25 में भटनागर कालोनी में 3.92 लाख रुपये से गली निर्माण।

15. वार्ड तीन की शिवपुरी कालोनी में 2.58 लाख रुपये से।

16. भिवानी रोड स्थित वाल्मीकि मोहल्ला में 20.60 लाख रुपये गली निर्माण।

17. कृष्ण कालोनी में 5.58 लाख रुपये से गली निर्माण।

18. भटनागर कालोनी में 6.43 लाख रुपये से गली निर्माण।

19 कृष्ण कालोनी में 5.12 लाख रुपये से गली निर्माण।

20. न्यू कृष्णा कालोनी में 3.61 लाख रुपये से गली निर्माण।

21. विजय नगर में 15.19 लाख रुपये से गली निमरण।

22. वार्ड पांच के सुंदर नगर में 20.39 लाख रुपये से गली निर्माण।

23. वार्ड 24 की न्यू कृष्ण में 5.70 लाख रुपये से गली निर्माण।

24 वार्ड नंबर 21 के न्यू जवाहर नगर में 3.50 लाख रुपये गली निर्माण।

25. वार्ड 23 के विजय नगर में 12.72 लाख रुपये से गली निर्माण।

26. वार्ड 23 के विजय नगर में 10.45 लाख रुपये से गली निर्माण।

27. वार्ड 21 में 21.48 लाख रुपये गली निर्माण।

28. वार्ड 24 न्यू कृष्णा कालोनी में 6.14 लाख रुपये से गली निर्माण।

29. वार्ड चार के हकीकत नगर में 9.98 लाख रुपये से गली निर्माण।

30. वार्ड 3 की शीतलपुरी कॉलोनी में 11.08 लाख रुपये गली निर्माण।

31. वार्ड 24 न्यू कृष्णा कालोनी में 5.45 लाख रुपये गली निर्माण।

32. वार्ड 13 के हनुमान नगर में 22.11 लाख रुपये से गली निर्माण।

33. वार्ड 5 कैथल रोड पर 4.66 लाख रुपये से गली निर्माण।

34. वार्ड 18 में 6.45 लाख रुपये गली निर्माण।

35 वार्ड चार की रामबीर कालोनी में 20.81 लाख रुपये से गली निर्माण।

36 वार्ड आठ के संत नगर में 4.59 लाख रुपये से गली निमार्ण।

लोको कालोनी में गलियों की जांच के आदेश

विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने लोको कालोनी की बदहाल गलियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि लोको कालोनी में बनाई गई सड़कों की जांच की जाए। अगर निर्माण कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी हुई है, तो संबंधित एजेंसी व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। पिछले सप्ताह लोको कालोनी के लोगों ने गलियों और सीवरेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया था। दोबारा लगाए जाएंगे टेंडर

कई माह पहले नगर परिषद ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के टेंडर अलाट किए थे। जिनमें हाउसिग बोर्ड व अर्बन एस्टेट के पार्कों तथा कुछ चौपाल के काम ठेकेदार मुकेश जैन को अलाट हुए थे। कोरोना की वजह से ठेकेदार मुकेश जैन की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से ये काम नहीं हो सके। विधायक ने नगर परिषद अधिकारियों को दो दिन में इन कामों के दोबारा टेंडर लगाने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी