दुकानदारों ने हाट रोड पर रुकवाया सड़क निर्माण

नगर के हाट रोड पर सफीदों-गोहाना सड़क निर्माण का मामला गहरा गया है। दुकानदारों ने सड़क को ऊंचा उठाने का विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:50 AM (IST)
दुकानदारों ने हाट रोड पर रुकवाया सड़क निर्माण
दुकानदारों ने हाट रोड पर रुकवाया सड़क निर्माण

संवाद सूत्र, सफीदों : नगर के हाट रोड पर सफीदों-गोहाना सड़क निर्माण का मामला गहरा गया है। दुकानदारों ने सड़क को ऊंचा उठाने का विरोध किया है। सोमवार दोपहर को दुकानदारों ने इकट्ठा होकर विरोध करते हुए रोड रोलर को रुकवा दिया। रोड रोलर के रुक जाने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदार नहीं माने और सड़क निर्माण रुक गया। उसके बाद दुकानदार लघु सचिवालय पहुंचे और एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदारों का कहना था कि पिछले कई सालों से हाट रोड का निर्माण विवादों में है। जींद रोड से हाट रोड़ पर निर्माण शुरू किया गया था और पुरानी अनाज मंडी के पास इसे बंद कर दिया गया था। ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण के वक्त बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लाक बिछाकर पहले ही करीब तीन से चार फिट ऊंचा उठा दिया था। जिससे इस मार्ग पर स्थित हरियाणा वेयर हाउसिग कारपोरेशन के गोदाम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सिटी थाना के अलावा खुद पीडब्ल्यू का कार्यालय भी नीचा पड़ गया। बरसात के दिनों में इन सरकारी कार्यालयों में पानी भर जाता है। अब फिर से सड़क का र्निर्माण शुरू किया गया है। जहां तक पहले सड़क बनी हुई थी। उनके ब्लाक उखाड़कर दोबारा से उन्हीं पुराने ब्लाक को लगाया जा रहा है और आगे की सड़क पर से मलबा ना उखड़वा कर उसी पर मोटे-मोटे ब्लाक बिछाने की ठेकेदार साजिश रच रहा है। दुकानदारों ने कहा कि ठेकेदार अपने फायदे के लिए पीछे से बनती आ रही सड़क के लेवल से करीब डेढ़ फीट ऊंचा उठाना चाह रहा है। दुकानदारों ने साफ किया कि जब तक ठेकेदार सड़क से मलबा उठवाकर पीछे का लेवल नहीं लेता, तब तक इस सड़क को बनने नहीं देंगे। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही धांधली की जांच की मांग भी सरकार से की है। पीडब्ल्यूडी के जेई मोहित शर्मा ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है। इसमें विभाग कोई भी फेरबदल नहीं कर सकता है।

chat bot
आपका साथी