पुलिस की ओर से काटे जा रहे चालान के विरोध में दुकानदारों ने लगाया जाम

पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहने लोगों के चालान काटने के अभियान के विरोध मे विरोध प्रदर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:30 AM (IST)
पुलिस की ओर से काटे जा रहे चालान के विरोध में दुकानदारों ने लगाया जाम
पुलिस की ओर से काटे जा रहे चालान के विरोध में दुकानदारों ने लगाया जाम

संवाद सूत्र, सफीदों : पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहने लोगों के चालान काटने के अभियान के विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी दुकानदारों के समर्थन में आ गए और पुलिस की कार्रवाई पर विरोध जताया। नहर पुल पर जाम लगने के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी अब्बास खान मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत करके जाम को खुलवाया। जाम लगा रहे दुकानदारों ने कहा कि पुलिस अपना तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। चालान के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। छोटी-छोटी बातों को लेकर व मास्क के नाम पर हजारों रुपये का चालान काट दिया जाता है। उस वाहन की कीमत भी उतनी नहीं होती जितनी की चालान राशि का पर्चा थमा दिया जाता है। कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल जनता बेहद परेशान है और बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। उसके ऊपर पुलिस द्वारा चालान द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है। नहर पुल के दुकानदारों का कहना था कि पुलिस हर रोज नहर पुल पर आकर चालान करना शुरू कर देते हैं। इसके कारण ग्राहक इस तरफ आने से कतारने लगते हैं और दुकानों का कार्य प्रभावित हो जाता है। पुलिस शहर के खानसर चौक, सफीदों बाईपास, नहर पुल, शहर थाना के सामने, सदर थाना के सामने, हाट रोड व गली-मोहल्लों तक में खड़े होकर चालान कर रही है। लोगों का शहर के अंदर प्रवेश करना और शहर से बाहर जाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि कई दिनों पहले भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर ने पुलिस से चालान में कमी लाने का अनुरोध किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी अब्बास खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि क्राइम पर नकेल कसने के लिए पुलिस के हर चौक पर खड़ी रहती है और पुलिस का नाजायज चालान काटने का कोई इरादा नहीं है। अगर दुकानदारों को नहर पुल पर चालान काटने में दिक्कत है तो आगे से नहर पुल पर चालान नहीं काटे जाएंगे। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने जाम को खोल दिया।

chat bot
आपका साथी