अखिल भारतीय नायक सभा के अध्यक्ष बने शमशेर नायक

अखिल भारतीय नायक सभा की जिले की युवा व वरिष्ठ कार्यकारिणी के गठन के लिए सभा के पूर्व कोर कमेटी सदस्य प्रो. रामभगत की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:37 AM (IST)
अखिल भारतीय नायक सभा के अध्यक्ष बने शमशेर नायक
अखिल भारतीय नायक सभा के अध्यक्ष बने शमशेर नायक

नरवाना : अखिल भारतीय नायक सभा की जिले की युवा व वरिष्ठ कार्यकारिणी के गठन के लिए सभा के पूर्व कोर कमेटी सदस्य प्रो. रामभगत की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में बैठक हुई। मुख्य अतिथि सभा के प्रदेशाध्यक्ष हरभगवान नायक पहुंचे। सर्वसम्मति से शमशेर नायक को जिलाध्यक्ष बनाया गया, तो राजपाल उपाध्यक्ष, तेलूराम महासचिव, मा. सुरेंद्र कोषाध्यक्ष, सुरेश पिडार सचिव, डा. बलबीर चंद आइटी सैल इंचार्ज, जिले सिंह प्रचार मंत्री, मुकेश युवा जिलाध्यक्ष, मा. सतीश महासचिव बनाए गये। प्रदेशाध्यक्ष हरभगवान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर भीम सिंह, इंद्रजीत, योगेंद्र, किशन, रामकुमार, बहादुर, श्यामलाल, जगदीश, दलबीर, सुनील, भूपेंद्र, राजपाल, हवासिंह आदि मौजूद रहे।

अग्रोहा धाम मेले को लेकर किया विचार विमर्श

जासं, जींद: अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट की 20 अक्टूबर को अग्रोहा धाम मेले को लेकर बैठक हुई। जिला प्रधान ईश्वर गोयल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 20 अक्टूबर को अग्रोहा में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश से लाखों की भीड़ उमड़ेगी। पूरे दिन मेले की भीड़ रहेगी। सुबह शक्ति सरोवर स्नान होगा। फिर पूजा अर्चना होगी, उसके बाद ध्वजारोहण होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और 56 भोग का आयोजन होगा।

इस अवसर पर सलाहकार राजकुमार गोयल, नगर प्रधान अशोक गोयल, महावीर कंप्यूटर, राम प्रकाश काहनोरिया, सुरेश जिदल, अनिल बंसल, सावर गर्ग, राधेश्याम बिदल, सुरेश गर्ग व सुरेश गोयल मौजूद थे।

101 व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, नरवाना : भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा माडल टाउन स्थित भारत विकास परिषद सेवार्थ लेबोरेट्री में 19वां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें शहर के 101 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी वैक्सीन डोज लगवाई। सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक वैक्सीन लगवाने बिना न रहे। जिसको लेकर भारत विकास परिषद के सदस्य व कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगवाने में सहायता करते रहते हैं। इस मौके पर संजय चौधरी, महावीर गुप्ता, दीपक सिगला व अंकित सिगला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी