सफीदों में पड़ोस में रहने वाली शकुंतला ने पौने दो लाख सुपारी देकर मरवाई थी गोली

सफीदों में आठ मई को महिला पर गोली चलाने के मामले का खुलासा हो गया है। पड़ोस में ही रहने वाली महिला शंकुतला ने मनमोहन सिंह की पत्नी सुरजीत कौर पर गोली चलवाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:21 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:21 AM (IST)
सफीदों में पड़ोस में रहने वाली शकुंतला ने पौने दो लाख सुपारी देकर मरवाई थी गोली
सफीदों में पड़ोस में रहने वाली शकुंतला ने पौने दो लाख सुपारी देकर मरवाई थी गोली

जागरण संवाददाता, जींद : सफीदों में आठ मई को महिला पर गोली चलाने के मामले का खुलासा हो गया है। पड़ोस में ही रहने वाली महिला शंकुतला ने मनमोहन सिंह की पत्नी सुरजीत कौर पर गोली चलवाई थी। इसके लिए उसने दो युवकों को पौने दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। थाना प्रभारी रामकुमार के नेतृत्व में एएसआइ नवजीत सिंह ने सफीदों की रहने वाली शकुंतला को खानसर चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि मनमोहन सिंह के परिवार के साथ उसका करीब एक साल से आना जाना है। उसकी केवल बिजली कनेक्शन की तार, जो मनमोहन सिंह के घर के ऊपर से जा रही थी। उस तार को मनमोहन सिंह ने हटा दिया था। इस बात को लेकर उसकी व मनमोहन सिंह की पत्नी सुरजीत कौर उर्फ स्वीटी के साथ कहा-सुनी हो गई थी। धीरे-धीरे शकुंतला व मनमोहन सिंह में दोस्ती हो गई थी। जिस वजह से सुरजीत कौर और शकुंतला में काफी लड़ाई-झगड़ा होने लगा। करीब तीन महीने पहले सुरजीत कौर व शकुंतला के बीच मारपीट भी हुई थी। जिस वजह से शकुंतला ने सुरजीत कौर से बदला लेने की ठान ली थी। शकुंतला की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नारा गांव के रहने वाले साजिद से जान पहचान थी। उसने साजिद को सुरजीत कौर को मारने के लिए 1,75,000 रुपये की सुपारी दी। साजिद ने अपने एक साथी मोहम्मद अली उर्फ अली के साथ मिलकर सुरजीत कौर को मारने की योजना बनाई। आठ मई दोपहर को शकुंतला व साजिद ने उसकी छत से रेकी की। मोहम्मद अली ने सुरजीत के मकान पर जाकर गेट के बाहर से ही सुरजीत कौर को गोली मार दी और मौके से भाग गया था। एएसआइ नवजीत सिंह ने बताया कि आरोपित महिला को खानसर चौक से गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं आरोपित साजिद और मोहम्मद अली को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनको अदातल में पेश किया जाएगा। -------------- गेट से आवाज देकर बुलाया, फिर मारी गोली गौरतलब है कि सफीदों में आठ मई दोपहर को एक लड़का मनमोहन सिहं उर्फ टैणी के मकान पर आता है। गेट बजाता है, तो मनमोहन सिंह की पत्नी सुरजीत कौर बाहर देखने के लिए आती है और पूछती है कि कौन आया है। बाहर से एक युवक पूछता है कि सरदार जी घर पर हैं। जैसे ही वह महिला अपने पति को आवाज लगाती है। तभी उस युवक ने महिला पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुन कर मनमोहन सिहं वहां आता है। तभी आरोपित मौके से भाग जाता है। मनमोहन सिंह भी उसके पीछे भागता है। थोड़ी दूरी पर ही आरोपित मनमोहन सिंह पर भी पिस्तौल तान देता है और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग जाता है। मनमोहन सिहं के बयान पर सफीदों शहर थाना में हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी