विजय व राम नगर कालोनी के सीवरेज लाइन टूटी, मैनहोल के ढक्कन नहीं

जयति जयति हिदू महान संगठन व विजय नगर और राम कालोनी वासियों ने टूटे सीवरेज को ठीक करवाने व सीवरेज के ढक्कन न होने को लेकर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:09 PM (IST)
विजय व राम नगर कालोनी के सीवरेज लाइन टूटी, मैनहोल के ढक्कन नहीं
विजय व राम नगर कालोनी के सीवरेज लाइन टूटी, मैनहोल के ढक्कन नहीं

विजय व राम नगर कालोनी के सीवरेज लाइन टूटी, मैनहोल के ढक्कन नहीं

जागरण संवाददाता, जींद: जयति जयति हिदू महान संगठन व विजय नगर और राम कालोनी वासियों ने टूटे सीवरेज को ठीक करवाने व सीवरेज के ढक्कन न होने को लेकर बैठक की। जयति जयति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि सीवरेज लाइन की सफाई कई सालों से नहीं हुई है, जिसके कारण कई गालियां भी धंस गई हैं। कई बार बच्चे खेलते हुए गड्ढे में गिर चुके हैं, जिनको गंभीर चोटें आई हैं। सीवरेज का पानी गली में भरा रहता है, जिसके कारण यहां कीचड़ हो जाता है। कई लोग फिसल चुके हैं, जिसमें उनका कई बार जान-माल का नुकसान होने से बच गया। काफी समय से कालोनीवासी पब्लिक हेल्थ कार्यलय में सीवरेज की समस्याओं से अवगत करवाते रहे हैं, परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अब यहां लगातार बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है इस मौके पर अतुल चौहान ने बताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो विभाग के खिलाफ बड़ा आदोलन कर गोहाना रोड को जाम करेंगे और जनस्वास्थ्य विभाग के गेट पर ताला लगा देंगे।

इस मौके पर सुलतान, रोहतास, मुकेश, काला, फौजी, सुभाष, लीला, जोनी, राहुल, नरेश, ढीलू, मुकेश कनक, नानक, सोनू, सोमबीर, प्रवीन सुखीजा, महाराज श्यामानंद आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी