खोज ए जीनियस प्रतियोगिता में बैठे 770 बच्चे

नगूरां गांव के न्यू रियल इंटरनेशनल स्कूल में खोज ए जीनियस 5 के तहत प्रतियोगी परीक्षा हुई, जिसकी अध्यक्षता स्कूल ¨प्रसिपल डॉ. वीरेंद्र दलाल तथा सोनू लाठर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 01:38 AM (IST)
खोज ए जीनियस प्रतियोगिता में बैठे 770 बच्चे
खोज ए जीनियस प्रतियोगिता में बैठे 770 बच्चे

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव के न्यू रियल इंटरनेशनल स्कूल में खोज ए जीनियस 5 के तहत प्रतियोगी परीक्षा हुई, जिसकी अध्यक्षता स्कूल ¨प्रसिपल डॉ. वीरेंद्र दलाल तथा सोनू लाठर ने की।

¨प्रसिपल ने बताया कि परीक्षा में 770 बच्चों ने हिस्सा लिया था। कुल सात लाख रुपये की छात्रवृत्ति बच्चों को दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को एक निश्चित उपहार एनआरआइ परिवार की तरफ से दिया जाएगा। ¨प्रसिपल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस परीक्षा खोज ए जीनियस 5 का परिणाम 24 फरवरी को दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी