अहिरका में पिस्तौल के बल पर साढ़े सात हजार लूटे

जींद गांव अहिरका के शराब ठेके पर तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर साढ़े सात हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:29 PM (IST)
अहिरका में पिस्तौल के बल पर साढ़े सात हजार लूटे
अहिरका में पिस्तौल के बल पर साढ़े सात हजार लूटे

जागरण संवाददाता, जींद: गांव अहिरका के शराब ठेके पर तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर साढ़े सात हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है। फतेहाबाद के गांव जांडली निवासी सुरेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अहिरका गांव में शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत है। छह जुलाई को करीब आठ बजे तीन युवक पैदल शराब ठेके पर आए। आते ही उनमें से दो युवकों ने उस पर पिस्तौल तान लिया और नकदी देने के लिए कहा। इसके बाद बदमाशों ने ठेके के गल्ले में रखी साढ़े सात हजार रुपये की नकदी निकाल ली। नकदी लेकर बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गए।

30 हजार रुपये की नकदी बची

ठेके के सेल्समैन सुरेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना से कुछ समय पहले ही उसने 30 हजार रुपये की नकदी गल्ले से निकालकर ठेके के अंदर रखे डस्टबिन में रख ली थी। जिसमें टूटी हुई कांच की बोतल तथा अन्य सामान पड़ा था।

chat bot
आपका साथी