सीरो सर्वे : पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा मिली एंटीबाडी

जींद में तीसरे सीरो सर्वे में प्रदेश में जिला 11वें स्थान पर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरो सर्वे में ग्रामीण व शहरी एरिया में 1607 लोगों के खून के नमूने लिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:23 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:23 AM (IST)
सीरो सर्वे : पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा मिली एंटीबाडी
सीरो सर्वे : पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा मिली एंटीबाडी

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए तीसरे सीरो सर्वे में प्रदेश में जिला 11वें स्थान पर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरो सर्वे में ग्रामीण व शहरी एरिया में 1607 लोगों के खून के नमूने लिए थे। इसमें से 1234 सैंपल एंटीबाडी मिले हैं, जबकि 373 लोग एंटीबाडी नहीं मिले हैं। 76.8 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित होकर एंटीबाडी हो चुके हैं। हालांकि इसमें वैक्सीन लगने के बाद एंटीबाडी बने लोग भी शामिल हैं। सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार जिले में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा एंटीबाडी मिली हैं। महिलाएं 80.1 फीसदी, जबकि पुरुष 73.5 फीसदी एंटीबाडी मिले हैं। सर्वे में विभाग ने पुरुषों के 735 सैंपल व महिलाओं के 608 सैंपल लिए गए थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बजाए शहरी एरिया के ज्यादा लोग एंटीबाड़ी मिले हैं। शहरी एरिया में 83.7 फीसदी व ग्रामीण क्षेत्र में 72.2 फीसदी एंटीबाडी मिले हैं। विभाग ने शहरी एरिया में 644 सैंपल लिए थे। इसमें से 539 सैंपल एंटीबाडी मिले। ग्रामीण क्षेत्र में 963 सैंपल लिए थे। इसमें से 695 लोग एंटीबाडी मिले।

दूसरे सर्वे से 50 फीसद ज्यादा लोग मिले एंटीबाडी

कोरोना काल में विभाग अब तक तीन सीरो सर्वे करवा चुका है। पहले सीरो सर्वे में जिले में 11 फीसदी लोग एंटीबाडी मिले थे। जबकि दूसरे सर्वे के दौरान 26.6 फीसदी लोग एंटीबाडी मिले थे। जबकि तीसरे सर्वे में 50 फीसदी ज्यादा लोग एंटीबाडी मिले हैं। जिले में अब 76.8 फीसद लोग एंटीबाडी मिले हैं। वैक्सीन लगवाने वाले 582 लोग मिले एंटीबाडी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीन लगने के लोग एंटीबाडी बन रहे हैं। सर्वे में दोनों डोज लगवाने वाले महिला व पुरुषों के सैंपल लिए थे। इसमें वैक्सीन लगवाने वाले लोग 58.8 फीसदी व बिना वैक्सीन लगवाने वाले 57.9 लोग एंटीबाडी मिले हैं।

chat bot
आपका साथी