वरिष्ठ नागरिक परिषद ने एथलीट मंजीत चहल को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : डीआरडीए हाल में वरिष्ठ नागरिक परिषद की आम सभा की बैठक में एि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:42 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:42 AM (IST)
वरिष्ठ नागरिक परिषद ने एथलीट मंजीत चहल को किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक परिषद ने एथलीट मंजीत चहल को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : डीआरडीए हाल में वरिष्ठ नागरिक परिषद की आम सभा की बैठक में एशियन गेम्स में 800 मीटर दौड़ गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट मंजीत चहल को सम्मानित किया गया। मंजीत के साथ आए उनके पिता रणधीर, गुरु मेवा ¨सह नैन, वरिष्ठ साहित्यकार रामफल ¨सह खटकड़ ने इस सम्मान पर परिषद का आभार जताया।

परिषद की प्रधान सरला चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संरक्षक जयवंती श्योकंद ने कहा कि मंजीत ने जिस तरह इंडोनेशिया में शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वह जापान में होने वाले ओलंपिक गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाएगा। मंजीत, उसके बचपन के गुरु मेवा ¨सह नैन ने भी अपने संघर्ष और अनुभव शेयर किए। प्रधान सरला चौधरी ने परिषद द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। चीफ पैटर्न कर्नल सूबे ¨सह ढांडा (रिटायर्ड) ने परिषद के बाईलाज के संशोधन के बारे में विस्तार से बताया, जिसका सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। इस मौके पर उपप्रधान सरोज कौशिक, सीपी मलिक, बूटा ¨सह पूनिया, सरोज देवी, वीके शर्मा सहित परिषद के सभी महिला और पुरुष सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी