सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए आज लगेगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जींद के कालेजों में अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिले के 17 सरकारी व गैर सरकारी डिग्री कालेजों में 10220 सीट हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:53 AM (IST)
सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए आज लगेगी दूसरी मेरिट लिस्ट
सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए आज लगेगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, जींद : कालेजों में अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिले के 17 सरकारी व गैर सरकारी डिग्री कालेजों में 10220 सीट हैं। जिनमें से करीब 75 फीसद सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बीए में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं। वहीं बीसीए व बीए आनर्स में आधी सीटें खाली हैं।

दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, उन्हें 25 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। फीस आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड में जमा कराई जा सकती है। कालेजों में भी फीस जमा करवाने के लिए स्पेशल खिड़की बनाई गई हैं। अगर दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो 28 सितंबर को दोबारा दाखिला पोर्टल खोला जाएगा और फिजिकल काउंसिलिग से सीटें भरी जाएंगी।

राजकीय पीजी कालेज जींद की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। विद्यार्थी आफलाइन व आनलाइन मोड में 25 सितंबर तक फीस जमा करवा सकते हैं।

राजकीय पीजी कालेज जींद

संकाय -कुल सीटें -खाली बची सीटें

बीए -500 -153

बीकाम -280 -133

बीसीए -60 -21

बीएससी मेडिकल -150 -95

बीएससी नान मेडिकल-300 -159

बीए इंग्लिश आनर्स -40 -21

बीए ज्योग्राफी आनर्स-40 -25

बीसीए -60 -21

---------------

राजकीय महिला कालेज

संकाय -कुल सीटें -खाली बची सीटें

बीए -400 -92

बीकाम -200 -109

बीसीए -60 -26

बीएससी नान मेडिकल-160 -69

बीएससी मेडिकल -60 -26

बीए इंग्लिश आनर्स -40 -26

बीए ज्योग्राफी आनर्स-40 -19

बीकाम आनर्स -40 -15 सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद 42 दिन बाद धरना समाप्त

जींद : आउटसोर्स के तहत लगे कर्मचारियों के हटाने के मामले को लेकर नागरिक अस्पताल पार्क में 42 दिन से चल रहे धरने को लेकर सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। जहां पर सिविल सर्जन हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा लगाने के आश्वासन पर के बाद धरने को स्थगित करने का फैसला लिया। जहां पर स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सोनू बुरा ने कहा कि अगर 30 सितंबर तक कर्मचारियों को नौकरी पर नहीं रखा तो एक अक्टूबर से फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन से मिले प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सोनू बुरा, स्वास्थ्य तालमेल कमेटी के जिला संयोजक बलबीर, स्वास्थ्य तालमेल कमेटी के प्रदेश राज्य सलाहकार राजबीर बेरवाल, क्लर्क एसोसिएशन के प्रधान सुनीता कालीरमण, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन की प्रधान शारदा, स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के नेता विक्रम सिंह, ओमपाल ढांडा रहे। इसमें ठेकेदार को आउटसोर्सिंग के 30 अप्रैल में कार्यरत सभी कर्मचारियों की एकमुश्त लिस्ट जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश अनुसार कोई भी पुराना कर्मचारी हटाया नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी