राजकीय कालेज में पोस्ट ग्रेजुएशन ओपन काउंसिलिग के बाद भी खाली रहेंगी सीट

राजकीय कालेज जींद में पोस्ट ग्रेजुएशन में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए शनिवार को ओपन काउंसलिग की मेरिट लिस्ट जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 11:14 PM (IST)
राजकीय कालेज में पोस्ट ग्रेजुएशन ओपन काउंसिलिग के बाद भी खाली रहेंगी सीट
राजकीय कालेज में पोस्ट ग्रेजुएशन ओपन काउंसिलिग के बाद भी खाली रहेंगी सीट

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय कालेज जींद में पोस्ट ग्रेजुएशन में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए शनिवार को ओपन काउंसलिग की मेरिट लिस्ट जारी की गई। फिजिकल काउंसलिग शुक्रवार को हुई थी, लेकिन देर शाम तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी। जिसके चलते शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी की गई। कालेज में एमए इकोनोमिक्स में 19, एमए इंग्लिश में 31, एमए हिदी में 25, पीजीडीसीए में 46, एमकाम में 19 सीट समेत कुल 121 सीट खाली थी। 77 विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया। जिसके चलते खाली रहने वाले सीटों पर दाखिले के लिए फिर से ओपन काउंसलिग करवानी होगी। मेरिट जारी होने के बाद शनिवार को ही दाखिला फीस जमा की गई। एमए हिदी में जनरल कैटेगरी की मेरिट लिस्ट 71.67 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस की 67.08 प्रतिशत, एससी की 69.75 प्रतिशत, बीसीए की 65.67 प्रतिशत, बीसीबी कैटेगरी की 65 प्रतिशत पर रूकी। एमए इंग्लिश में जनरल कैटेगरी की 70 प्रतिशत, एससी की 64.37 प्रतिशत, बीसी-ए की 63.36 प्रतिशत, बीसी-बी की 66.38 प्रतिशत पर रुकी। एमए इकोनोमिक्स में हरियाणा जनरल की 68.54 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस की 64.71 प्रतिशत, बीसी-बी की 66.67 प्रतिशत, एससी की 66.17 प्रतिशत वाले फिजिकल काउंसिलिग में शामिल विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम आया। पीजीडीसीए में तीन विद्यार्थी काउंसलिग में शामिल हुए और मेरिट लिस्ट 60 प्रतिशत पर लगी। एमकाम में हरियाणा जनरल कैटेगरी की कट आफ 69.58 प्रतिशत, एससी की 66.25 प्रतिशत, बीसी-ए की 68.57, बीसी-बी की 67.33 प्रतिशत रही। प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के शनिवार रात 12 बजे तक फीस जमा कराने के बाद पता चलेगा कि कितनी सीट खाली बची हैं। मुख्यालय से आदेश आते हैं, तो ओपन काउंसलिग करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी