एसडीएम ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, निकासी के प्रबंध करने दिए आदेश

बारिश के बाद खेतों में जलभराव होने पर उनका जायजा लेने के लिए एसडीएम डा. राजेश कोथ खेतों गांव में गए। उन्होंने खेतों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:20 AM (IST)
एसडीएम ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, निकासी के प्रबंध करने दिए आदेश
एसडीएम ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, निकासी के प्रबंध करने दिए आदेश

संवाद सूत्र, उचाना : बारिश के बाद खेतों में जलभराव होने पर उनका जायजा लेने के लिए एसडीएम डा. राजेश कोथ खेतों, गांव में गए। बिघाना, संडील, पेगां, मखंड गांव में शुक्रवार देर शाम पहुंचे। बिघाना गांव में वाल्मीकि बस्ती में भरे पानी की निकासी पंप मोटर लगवा कर करवाई गई। यहां पर खेतों में पानी की निकासी पर किसानों ने ऐतराज जताया तो एसडीएम ने कहा कि बस्ती को बचाना जरूरी है तो फसल को भी हम बचाएंगे। यहां पर पानी निकासी को लेकर दो बोरिग हाल बनवाने के साथ-साथ वर्षा ऋतु जाने के बाद जोहड़ को दो हिस्सा में बढ़ाने के साथ मनरेगा से इसकी क्षमता बढ़ाने, पशुओं के पानी पीने के लिए गाऊ घाट बनाने सहित निर्देश एसडीएम ने दिए।

बीडीपीओ, मनरेगा अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि ज्यादा बारिश होने पर खेतों में जलभराव की समस्या हुई। बारिश के पानी से फसल खराब न हो इसको लेकर वो अपनी टीम के साथ जिन गांवों में जलभराव की समस्या थी वहां पर निकासी का प्रबंध जल्द से जल्द हो इसकी कोशिश की गई। पंप मोटर लगा कर पानी की निकासी की व्यवस्था की गई। बिघाना, संडील, पेगां, मखंड गांव में खेतों में जलभराव की शिकायत आई थी। देर शाम तक वो अपनी टीम के साथ रहे। किसानों के साथ-साथ ग्रामीणों ने पूरा सहयोग इस दौरान किया।

सिघपुरा स्कूल से मिड-डे-मिल चोरी

सफीदों : गांव सिघुपरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से मिड-डे-मिल चोरी हो गया। स्कूल के हेडमास्टर ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर स्कूल से दिव्यांग छात्रों के आने-जाने के लिए बने रैंप की रेलिग, पीने के पानी टंकी में लगी टूटियां, राशन विवरण का 180 किलो गेहूं, 40 किलो चावल सहित दूसरा सामान चोरी कर लिया। चोरों ने कमरों के रोशनदान व खिड़की की रेलिग तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया है। स्कूल में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी