सफाई कर्मचारियों को कचरा प्रबंधन शेड में उचित निपटान के दिये निर्देश

लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हनीष कुमार जैन ने खंड उझाना के सफाई कर्मचारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:29 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:29 AM (IST)
सफाई कर्मचारियों को कचरा प्रबंधन शेड में उचित निपटान के दिये निर्देश
सफाई कर्मचारियों को कचरा प्रबंधन शेड में उचित निपटान के दिये निर्देश

संवाद सूत्र, नरवाना : लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हनीष कुमार जैन ने खंड उझाना के सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। इसमें सरकार द्वारा हर माह की 2 तारीख को प्रत्येक गांव में प्लास्टिक पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाए जाने की बात कही। खंड समन्वयक जयपाल ढोबी ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी हर घर से ठोस कूड़ा कचरा लेकर गांव में बने ठोस कचरा प्रबंधन शेड में अलग-अलग छंटनी कर उसका उचित निपटान करें। प्रत्येक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाते हुए प्रत्येक माह के 2 तारीख को एकत्रित किए गए प्लास्टिक, पॉलीथिन की जानकारी देनी होगी, वह इसका उचित निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उझाना के सभी ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन शेड का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें सफाई कर्मचारी द्वारा घर-घर से ठोस कचरा उठाकर कचरे की अलग-अलग छंटनी कर उचित निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धमतान, ढाबी टेक सिंह, हमीरगढ़, बेलरखा, कोयल, गढ़ी, पीपलथा, रेवर, हंसडहर व धनौरी ग्राम पंचायतों में शैडो का निर्माण हो चुका है तथा इसी सप्ताह में कालवन, रसीदां, नारायणगढ़, डिडोली, दाता सिंह वाला, नेपेवाला, खरल, उझाना व अंबरसर में शेड निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे 30 सितंबर तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी