सैंथली की बेटी कुसुम ने शाट पुट गेम में जीता सोना

गांव सैंथली की बेटी कुसुम पुत्री सतीश कुमार ने अंडर-17 आयु वर्ग में यूथ स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप-2021 में शाट पुट गेम में सोना जीता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:53 AM (IST)
सैंथली की बेटी कुसुम ने शाट पुट गेम में जीता सोना
सैंथली की बेटी कुसुम ने शाट पुट गेम में जीता सोना

नरवाना : उपमंडल के गांव सैंथली की बेटी कुसुम पुत्री सतीश कुमार ने अंडर-17 आयु वर्ग में यूथ स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप-2021 में शाट पुट गेम में सोना जीता। यह प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में 29 से 31 जुलाई तक करवाई गई थी। कुसुम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले भी बेटी कुसुम नवम्बर 2020 में चरखी दादरी के गांव चिड़िया में स्टेट लेवल कबड्डी टीम में शामिल हुई थी और इस टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। कुसुम के पिता किसान सतीश कुमार ने कहा कि वे बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं समझते। बेटी कुसुम की खेलों में खास रुचि है, इसीलिए तो वह प्रतिदिन सुबह चार बजे उठकर पास के गांव दनौदा में प्रैक्टिस के लिए जाती है। संसू

chat bot
आपका साथी