सफीदों की कृतिका ने शूटिग में जीता गोल्ड मेडल

न्यू राजीव कालोनी निवासी स्वास्थ्य कर्मचारी अमरजीत वर्मा की 11 वर्षीय बेटी कृतिका ने शूटिग में गोल्ड मेडल जीता है। उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:27 AM (IST)
सफीदों की कृतिका ने शूटिग में जीता गोल्ड मेडल
सफीदों की कृतिका ने शूटिग में जीता गोल्ड मेडल

संवाद सूत्र, सफीदों : न्यू राजीव कालोनी निवासी स्वास्थ्य कर्मचारी अमरजीत वर्मा की 11 वर्षीय बेटी कृतिका ने शूटिग में गोल्ड मेडल जीता है। उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कृतिका के दादा ईश्वर वर्मा, पिता अमरजीत वर्मा व माता गीता वर्मा को अपनी बेटी की उपलब्धि पर नाज है। बता दें कि कृतिका ने पानीपत के द्रोणाचार्य एकेडमी पानीपत में ओपन शूटिग प्रतियोगिता में अंडर 14 ग्रुप में हिस्सा लिया था। यह ओपन शूटिग की पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 40-40 शाट चलाएं। इन 400 अंक में से कृतिका ने 371 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद प्रथम स्थान पर आए आठ प्रतिभागियों के बीच चैंपियन आफ चैंपियन (सीओसी) करवाई गई। प्रतियोगिता में कृतिका ने 24 शाट्स लगाकर 240 में से 234.3 अंक प्राप्त करके फिर से प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल झटका। प्रतियोगिता में प्रथम आने पर कृतिका ने गोल्ड मेडल के साथ-साथ ट्राफी व 11000 रुपये का इनाम की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की। कृतिका ने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने स्वजनों व कोच संदीप को दिया है। पिछले लगभग दो साल से कृतिका सफीदों की द्रोणाचार्य शूटिग स्पो‌र्ट्स एकेडमी में शूटिग की प्रेक्टिस करती है। शूटिग के साथ-साथ कृतिका घुड़सवारी, तैराकी, क्रिकेट और पंजा लगाने में रुचि रखती हैं। इसके साथ-साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल स्थान पर रहती है। कृतिका के पिता अमरजीत वर्मा एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी हैं, मां गीता वर्मा इंग्लिश लेक्चरर है व चाचा सुमित वर्मा वन विभाग में एएसआइ हैं।

chat bot
आपका साथी