सुरक्षा कवच की ठगर कठिन, दो से तीन घंटे लाइन में खड़े होने के बाद लग रही वैक्सीन

सब हेड 18 से 44 के 2088 युवाओं समेत 2953 ने करवाया वैक्सीनेशन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:40 AM (IST)
सुरक्षा कवच की ठगर कठिन, दो से तीन घंटे लाइन में खड़े होने के बाद लग रही वैक्सीन
सुरक्षा कवच की ठगर कठिन, दो से तीन घंटे लाइन में खड़े होने के बाद लग रही वैक्सीन

सब हेड : 18 से 44 के 2088 युवाओं समेत 2953 ने करवाया वैक्सीनेशन जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना महामारी से बचाव की खातिर सुरक्षा कवच के रूप में लगाई जा रही वैक्सीन की डगर जिले में कठिन होती जा रही है। 18 से 44 साल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफाई करवाने की खातिर युवाओं को दो से तीन घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक लाइन में खड़े होने के बाद वैक्सीनेशन के लिए नंबर आता है। इसका एक कारण यह भी है कि एक ही खिड़की पर रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन हो रहा है। इसमें समय ज्यादा लग रहा है। अगर दो या इससे ज्यादा खिड़कियों की रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन की व्यवस्था हो जाए तो लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को 2953 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 2953 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। इसमें 18 से 44 की आयु वर्ग के 2088 युवा शामिल थे। 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के 534 लोगों ने पहली और तीन लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 साल से ज्यादा के 266 बुजुर्गों ने पहली और पांच लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 13 हेल्थ वर्कर को पहली, पांच को दूसरी, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 37 लोगों को पहली और दो लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक 155698 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 135774 लोगों को पहली और 19924 को दूसरी डोज लग चुकी है। 19924 लोगों का सुरक्षा चक्र पूरा हो चुका है। डा. नवनीत ने बताया कि सोमवार को मीडिया सेंटर में भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें मीडिया कर्मियों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी गई। ---------------- लाइन में लगकर छूट रहे युवाओं के पसीने गर्मी के कारण पारा हर रोज बढ़ता जा रहा है और इस भीषण गर्मी में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। सुबह आठ बजे ही युवा लाइन में आकर खड़े हो जाते हैं, ताकि वैक्सीनेशन के लिए जल्दी नंबर आ सके। साढ़े आठ बजे वैक्सीनेशन शुरू होता है, तब तक लंबी लाइन लग जाती है। वैक्सीनेशन के शेड्यूल को वेरिफाई करने के लिए खिड़की पर ऑपरेटर बैठा रखा है, उसे वेरिफाई करने में तीन से चार मिनट लगते हैं। कभी नेट की समस्या तो कभी सर्वर की समस्या के कारण युवाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। एक ही लाइन में महिला, पुरुष खड़े रहते हैं। युवाओं ने मांग की है कि कम से कम दो ऑपरेटरों को वेरिफिकेशन में लगाया जाए, ताकि जल्दी-जल्दी वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी हो सके। ----------------- बुधवार से करेंगे व्यवस्था : बिमला राठी नागरिक अस्पताल की पीएमओ बिमला राठी ने कहा कि अगर युवाओं को ज्यादा परेशानी आ रही है तो बुधवार से दो लाइनों की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं के लिए अलग लाइन और पुरुषों के लिए अलग लाइन करवाकर दो कंप्यूटर ऑपरेटर रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के लिए बैठाए जाएंगे। विभाग का प्रयास रहता है कि किसी को परेशान न आए।

chat bot
आपका साथी