बर्खास्त पीटीआइ ने बांटे सरकार की जनविरोधी नीतियों के पर्चे

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर 25वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। खंड जींद की जन जागरण टीम ने वीरवार को गांव ईंटल कलां ईंटल खुर्द तथा ईक्कस गांव का दौरा किया और तीनों गांव की गलियों में घूम-घूम कर पर्चे बांटते हुए हरियाणा सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:35 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ ने बांटे सरकार की जनविरोधी नीतियों के पर्चे
बर्खास्त पीटीआइ ने बांटे सरकार की जनविरोधी नीतियों के पर्चे

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर 25वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। खंड जींद की जन जागरण टीम ने वीरवार को गांव ईंटल कलां, ईंटल खुर्द तथा ईक्कस गांव का दौरा किया और तीनों गांव की गलियों में घूम-घूम कर पर्चे बांटते हुए हरियाणा सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताया। बर्खास्त पीटीआई ने लोगों को भाजपा तथा जजपा की सरकार के इरादों से सचेत रहने की अपील की और कहा कि सरकार समाज को जाति, धर्म आदि के आधार पर बांटने में लगी हुई है। इससे समाज का भाईचारा खराब हो सकता है। टीम ने सरपंच विकास बूरा पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं समाप्त करने की निदा की। ईंटल कलां गांव की सरपंच कृष्णा कुमारी व ईक्कस गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह ने कहा कि हम सरकार के इस निदनीय कदम की आलोचना करते हैं। उनकी मांग है कि सरकार तुरंत पीटीआई अध्यापकों को सम्मान के साथ कार्य ग्रहण करवाए। पीटीआई अध्यापक संघर्ष समिति जो भी निर्णय लेगी, हम उसका भरपूर साथ देंगे। इस अवसर पर कविता, रोशनी, धर्मपाल, सुरेंद्र, प्रवीण, जोगिद्र ढुल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी